Karnataka: कुत्तों को जहर देकर दफनाए जाने के मामले ने पकड़ा तूल,,,ग्रामीणों ने किया ये खुलासा
National न्यूज डेस्क (nainilive.com)- सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि कर्नाटक के शिवामोगा में 100 से ज्यादा आवारा कुत्तों को जहर देकर मार दिया गया है। जबकि इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को भद्रावती कस्बे के पास कंबाडालालु-होसुर ग्राम पंचायत के तहत आने वाले रंगनाथपुरा गांव में आवारा कुत्तों की मौत होने की बात कही जा रही थी। वही इस दौरान लोगों का कहना था, कि कुत्ते मरे नहीं थे बल्कि जब उन्हें दफनाया जा रहा था, तो उनके भौंक रहे थे। पर कुछ ही देर में कुत्तों की भौंकने की आवाज आनी बंद हो गई। जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और कुत्तों के शवों को बाहर निकाला गया।
आपको बता दे कि इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मारे गए कुत्तों की संख्या की सटीक जानकारी नहीं है। जबकि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।