जहां चाह वहां राह, को चरितार्थ किया करुणा बुधलाकोटी ने

जहां चाह वहां राह, को चरितार्थ किया करुणा बुधलाकोटी ने

जहां चाह वहां राह, को चरितार्थ किया करुणा बुधलाकोटी ने

Share this! (ख़बर साझा करें)

करुणा बुधलाकोटी ने जहां चाह वहां राह को चरितार्थ किया

संतोष बोरा, नैनीताल (nainilive.com) – जहां चाह वहां राह, वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए, जिला मुख्यालय से 19 किलोमीटर दूर जीआईसी बगड़ की छात्रा करुणा बुधलाकोटी ने,12वीं के परीक्षा परिणामों में, हिंदी 98 अंग्रेजी 90,गणित 94,भौतिक विज्ञान 98 व रसायन विज्ञान में 91 अंको के साथ कुल 471 अंक हासिल कर, प्रदेश में सातवां व जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। करुणा पढ़ाई के साथ-साथ खेलो में भी अव्वल है। वे बीते चार वर्षों से नैनीताल मैराथन में पहला स्थान प्राप्त करती आ रही है।

मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली करुणा के पिता यतीश बुधलाकोटी एक किसान हैं। जबकि माता
बालमी देवी एक ग्रहणी महिला है उसके वावजूद करुणा ने यह मुकाम हासिल कर न केवल अपना, अपने परिवार का बल्कि स्कूल के साथ साथ पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। करुणा बुधलाकोटी ने कहा कि वे सिविल सर्विसेस की तैयारी करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"

खुशी से फुले नही समा रहे करुणा के पिता यतीश बुधलाकोटी का कहना है। कि करुणा बचपन से ही काफी होनहार रही है। वह काफी पढ़ाई के साथ साथ घर के कामो में भी हाथ बटाती है। करुणा को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी भाग लेने की काफी रुचि है।जिसमें भी उसने उनका व पूरे गांव का नाम कई बार रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा

जीआईसी बगड़ के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अव्वल आते रहे है करुणा भी बीते तीन सालों से नैनीताल में आयोजित होने वाली मैराथन में लगातार चार बार पहला स्थान हासिल कर चुकी है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page