केदारनाथ हेली सेवा के लिए करना होगा श्रद्धालुओं को इंतजार, जानें कब होगी सेवा शुरू

Share this! (ख़बर साझा करें)

Uttarakhand न्यूज डेस्क (nainilive.com)- श्रद्धालुओं के लिए जहां एक अच्छी खबर सामने आई है, कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा को कल यानी की 18 सितंबर से शुरू करने के ऐलान कर दिया है। तो दूसरी ओर केदरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को हेली सेवा के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। वही नागरिक उड्डयन विभाग को हेली सेवा संचालन के लिए फिर से डीजीसीए से अनुमति लेनी होगी। दरअसल मार्च माह से ही उकाडा ने केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा का टेंडर पूरा करते हुए, मई में टिकट की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी थी. शुरुआती एक हफ्ते में 11 हजार से अधिक लोगों ने धाम के लिए एडवांस में अपना-अपना टिकट ले भी लिए थे। परंतु फिर कोरोना संक्रमण के कहर के चलते यात्रा शुरू नहीं हो पाई। जिसके चलते उकाडा ने जनता को रकम वापस कर दी। वही अब जब कोर्ट ने यात्रा पर से रोक हटा दी है तो उकाडा फिर से हेली सेवा शुरू करने पर विचार कर रहा है।

आपको बता दे कि उकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलेश मेहता के अनुसार उत्तराखंड में लगातार मानसून सक्रिया है। इसलिए मानसून खत्म होने के बाद ही अक्तूबर के पहले हफ्ते तक हेलीसेवा प्रारंभ हो सकती है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग : बदल गया निकाय चुनावों की सीटों का आरक्षण , नैनीताल सीट हुई महिला
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page