जानिए उत्तराखंड की किन हस्तियों को मिलने जा रहा है ‘‘हीरा अवार्ड-2021’’, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत व सांसद नरेश बंसल करेंगे सम्मानित
देहरादून ( nainilive. com ) – राजधानी देहरादून में ड्रीम्स संस्था (डेप्लवमेंट इन रूलर एम्बोसमेंट एंड मोटिवेसन सोसायटी) द्वारा ‘‘हीरा अवार्ड-2021’’ का भव्य आयोजन कल 2 दिसंबर दिन-रविवार को शाम 4 बजकर 30 मिनट पर देहरादून के कनक चौक स्थित पैसेफिक होटल में किया जा रहा है। ‘‘हीरा अवार्ड-2021’’ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत व कार्यक्रम अध्यक्षता सांसद नरेश बंसल करेंगे। इस दौरान पत्रकारिता, साहित्य, कला, महिला कल्याण, स्वरोजगार, फिल्म, चिकित्सा के अलावा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर संस्था की स्मारिका का प्रकाशन किया जायेगा।
DREAMS (Development in Rural Embossment And Motivation Society) संस्था, ड्रीम्स डेप्लवमेंट इन रूलर एम्बोसमेंट एंड मोटिवेसन सोसायटी के सचिव दीपक नौटियाल ने बताया कि संस्था विगत 14 वर्षों से राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिक्षण कार्य के साथ ही विभिन्न सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी हुई है। संस्था द्वारा जनपद रूद्रप्रयाग, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून में शिक्षण केन्द्र संचालित किये जा रहे है, जहां पर न्यूनतम धनराशि पर छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान की जा रही है। सचिव दीपक नौटियाल ने बताया कि संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष बी.पी.एल. परिवार के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है। इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक गतिविधियों जैसे, स्वच्छता, पर्यावरण, साक्षरता आदि विषयों पर जनजागरण संबंधी जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे है।
सचिव दीपक नौटियाल ने बताया कि 2018 से हमारी संस्था द्वारा ‘‘हीरा अवार्ड-2021’’ कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष में भी हमारी संस्था 2 दिसंबर दिन-रविवार को शाम 4 बजकर 30 मिनट पर देहरादून के कनक चौक स्थित पैसेफिक होटल में कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। जिस अवसर पर स्मारिका का प्रकाशन किया जायेगा।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.