कुमाऊं आयुक्त अरविंद ह्यांकी ने ताकुला गांधी आश्रम का किया निरीक्षण

कुमाऊं आयुक्त अरविंद ह्यांकी ने किया ताकुला गांधी आश्रम का किया निरीक्षण

कुमाऊं आयुक्त अरविंद ह्यांकी ने किया ताकुला गांधी आश्रम का किया निरीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा, नैनीताल (nainilive.com) – कुमाऊं आयुक्त अरविन्द सिंह ह्यांकी ने गुरूवार को गाॅधीग्राम ताकुला पहुॅचकर गाॅधी आश्रम में चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया।

अरविंद ह्यांकी ने मन्द गति से चल रहे जीर्णोद्धार कार्य पर नारज़गी जाहिर की। उन्होंने कार्य को समयबद्धता से पूरा करने के लिए साइड डेवलपमेंट के कार्यों, बेरिकेटिंग, गजीबो, ओपन थियेटर, अप्रोच रोड आदि में अगल-अलग 15 से 20 व्यक्तियों के समूहों को लगाकर कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने जीर्णोद्धार कार्य को सितम्बर माह के अन्त तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा जीर्णोद्धार कार्यों को सुन्दर एवं आकर्षक बनाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग

उन्होंने सम्पर्क मार्ग निमार्ण कार्य में सुरक्षा मानकों एवं बरसात के मौसम में संभावित फिसलन पर विशेष ध्यान देते हुए सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गाॅधी आश्रम के मैदान में प्रस्तावति शौचालय को स्कूल के पास अन्य स्थान पर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि मैदान (पार्क) में केवल पेड़ एवं हरियाली दिखाई दे तथा आसपास का क्षेत्र भी आकर्षक रूप में विकसित किया जाये।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त

उन्होंने निर्देश दिए कि आश्रम की दीवारें आकर्षक हों, फोटो गैलरी बनायी जाये। उन्होंने एडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट में अच्छी एक्टीविटीज़ (गतिविधियों) को शामिल करें ताकि पर्यटक और अधिक आकर्षित हों।

गाॅधी आश्रम हमारी ऐतिहासिक धरोहर है। महात्मा गाॅधी की स्मृतियो को जिन्दा रखने के लिए आश्रम का जीर्णोद्धार एक महत्वपूर्ण कार्य है। श्री ह्यांकी ने जनता से अपील की कि जनता यहाॅ आये, इसके महत्व के बारे में समझे तथा मेहसूस भी करे। गाॅधी आश्रम में बच्चों के लिए आकर्षण, शोधार्थियों तथा पर्यटकों के आकर्षण हेतु जो भी चीजें की जा सकती हैं, उन पर विस्तार से रणनीति बनाकर कार्य किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दिखायी अद्भुत प्रतिभा

गौरतलब है कि एडीबी द्वारा एक करोड़ पचास लाख रूपये की लागत से बंसल कन्स्ट्रक्शन के माध्यम से गाॅधी आश्रम के जीर्णोद्धार, सड़क एवं पार्क निर्माण आदि कार्य कराये जा रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक केएमवीएन एवं उपाध्यक्ष एनडीडीए रोहित कुमार मीणा, एडीबी के सपोटिंग इंजीनियर एचसी शर्मा आदि उपस्थित थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page