पेयजल किल्लत को लेकर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने अधिकारियों को खराब पड़े नलकूपों को सही करने के दिए निर्देश

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com ) – कुमाऊं आयुक्त श्री दीपक रावत ने पेयजल किल्लत को लेकर हल्द्वानी नलकूप खंड और रामनगर नलकूप खंड की समीक्षा करते हुए तत्काल अधिकारियों को खराब पड़े नलकूपों को सही करने के निर्देश दिए हैं।
कुमाऊं आयुक्त श्री रावत ने गर्मी का सीजन शुरू होने के चलते विभिन्न इलाकों से मिल रही पेयजल किल्लत की शिकायतों के बाद पेयजल नलकूपों की स्थितियों की समीक्षा की। जिसमें पाया गया कि नलकूप खंड हल्द्वानी नैनीताल में 4 नलकूप खराब हैं जिनमें पश्चिमी खेड़ा, देवला तल्ला, नयागांव मेहरा और मीठा आंवला में नलकूपों के पंपसेट खराब होने की वजह से पानी नहीं आ रहा है। इसके अलावा नलकूप खंड रामनगर नैनीताल में दो नलकूप खराब है जिसमें हरिपुर विजयपुर और गिनती गांव का नलकूप खराब है।

कुमाऊं आयुक्त श्री दीपक रावत ने तत्काल अधीक्षण अभियंता को खराब पड़े इन नलकूपों को यथाशीघ्र ठीक कर पेयजल व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कुमाऊं आयुक्त श्री रावत ने नलकूपों के रखरखाव की बेहतर व्यवस्था करते हुए गर्मी में पेयजल किल्लत के समय अधिकारियों को विशेष अलर्ट मोड में रहने को कहा है, ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की पेयजल किल्लत न हो इसका विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page