कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने उधम सिंह नगर के जमीनी विवाद, धोखाधड़ी, अतिक्रमण से संबंधित विभिन्न मामलों पर की बैठक

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com ) -कुमाऊं आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने बुधवार को कमिश्नरी कार्यालय, नैनीताल में जनपद उधम सिंह नगर के जमीनी विवाद, धोखाधड़ी, अतिक्रमण से संबंधित विभिन्न मामलों पर एक बैठक की। जिसमें उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन भदोरिया, डिप्टी कलेक्टर जीवन सिंह नग्न्याल, डीएफओ किच्छा, उपजिलाधिकारी रुद्रपुर, उपजिलाधिकारी किच्छा, ईईपीडब्ल्यूडी किच्छा, निदेशक पंतनगर यूनिवर्सिटी आदि उपस्थित रहे।

बैठक में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने ऊधम सिंह नगर में चल रहे विभिन्न जमीनी विवादों पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को निर्देशित किया कि ऐसे प्रकरणों में भू राजस्व नक्शा निकलवाकर उनका अवलोकन कर जमीनी विवाद को वैधानिक रूप से साक्ष्य के आधार पर सुलझाया जाए। उन्होंने कहा किसी भी विवादित जमीन के प्रकरण में उससे संबंधित दस्तावेजों को जुटाकर उसकी ठीक प्रकार जांच कर लें और लैंडफ्रॉड करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर हुए कब्जे को तत्काल हटाते हुए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय। भूमि धोखाधड़ी वाले प्रकरणों में तत्काल एफ आई आर दर्ज की जाय।

यह भी पढ़ें 👉  आदि कैलाश यात्रा 2025 हुई शुरू, बुधवार को पहला दल भीमताल से हुआ रवाना

बैठक में उधम सिंह नगर से सम्बंधित विभिन्न भूमि विवादों आदि प्रकरणों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर ने बताया कि वन विभाग, राजस्व विभाग, पंतनगर विश्वविद्यालय तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गए संयुक्त निरीक्षण में नगला आरक्षित वन भूमि पर अतिक्रमण चिन्हित किए गए जिनको अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी कर दिया गया है।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page