कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने जनपद के अंतर्गत नेशनल हाईवे संस्था द्वारा किए जा रहे ब्रिज निर्माण कार्यों की समीक्षा

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने जनपद के अंतर्गत नेशनल हाईवे संस्था द्वारा किए जा रहे ब्रिज निर्माण कार्यों की कैंप कार्यालय, हल्द्वानी में समीक्षा की। नेशनल हाईवे की तरफ से बैठक में अधिशासी अभियंता हल्द्वानी प्रवीण कुमार ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि धनगढ़ी नाला और पनौद नाला पर ब्रिज निर्माण का कार्य गतिमान है। जबकि काशीपुर आरओबी ब्रिज 2 लेन का कार्य पूर्ण कर आवागमन हेतु उपयोग में लाया जा रहा है।

आयुक्त दीपक रावत ने अधिशासी अभियंता एनएच को निर्देशित किया कि रामनगर-मरचुला व अल्मोड़ा-दन्या मार्ग के अलावा जनपद के अंतर्गत एनएच द्वारा किए जा रहे ब्रिज निर्माण कार्य और सड़क चौड़ीकरण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा कर लें। इसके साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि निर्माण कार्य के दौरान नदी, नाले का मार्ग अवरूद्ध न हो और यात्रियों के आवागमन के लिए भी यथासंभव मार्ग खुला रखा जाए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

इस दौरान बैठक में हल्द्वानी मंडलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी शेर सिंह नेगी और अपर सांख्यिकी अधिकारी स्वदेश मनराल उपस्थित रहे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page