कुमाऊं राज मार्ग भीमताल बाई-पास कीचड़,गड्डे और जल भराव में तदबील आम जनता परेशान

कुमाऊं राज मार्ग भीमताल बाई-पास कीचड़,गड्डे और जल भराव में तदबील आम जनता परेशान

कुमाऊं राज मार्ग भीमताल बाई-पास कीचड़,गड्डे और जल भराव में तदबील आम जनता परेशान

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , भीमताल ( nainilive.com )- कुमाऊं को जोड़ने वाले राजमार्ग पर पर्यटन नगरी भीमताल का इकलौता बाई-पास पिछले कई वर्षों से लोक निर्माण विभाग से सड़क के सुधारीकरण एवं नहर कवरीकरण कर बाई पास चौड़ीकरण की मांग कर रहा है आज भीमताल बाई पास की स्थिति यह है। कि कई जगह सड़क टूट चुकी है, मार्ग पर बड़े बड़े गड्डे हो चुके हैं आधे से ज्यादा भीमताल बाई-पास मार्ग कीचड़ में सना रहता है। और इससे भीमताल बाई पास के किनारे रहने वालों घरों को आये दिन इस दुखदायी समस्या से जूझना पड़ता है।बाई-पास क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हल्की सी बारिस में जल भराव, कीचड़ एवं थोड़ी सी धूप में धूल से हमारा जीना दुर्लभ हो गया है।

यह भी पढ़ें : 18 लाख की चोरी का शहर में हो गया था शोर, आखिर में घर की बहू ही निकली चोर

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में हुआ जनपद स्तरीय प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम संपन्न

लोगों की परेशानी को देखते हुए नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने पूर्व में कई बार शासन-प्रशासन के आला अधिकारियों के सामने भीमताल बाई पास के निर्माण की मांग रखी थी लेकिन अब तक भीमताल बाई पास के लिए शासन स्तर से कोई कार्यवाही नहीं हुई जिस कारण कुमाऊं को जाने वाली हजारों गाड़ियों एवं भीमताल बाई पास वासियों को आये दिन दिक्कतें बनी रहती है।

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर Deepak Rawat ने दिए वनों में आग लगाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जन्तवाल द्वारा स्व. बडौनी जी की पुण्यतिथि पर किया गया नमन एवं उनके जीवन पर डाला प्रकाश

बृजवासी ने बताया कि पूर्व में सड़क की हालात एवं भीमताल वासियों की मांग को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने भीमताल बाई पास निर्माण के लिए 4 करोड़ 32 लाख का स्तीमेट उत्तराखंड शासन को भेजा था लेकिन अभी तक धरातल पर निर्माण के लिए शासन स्तर से कोई भी कार्यवाही नहीं हो पायी जिससे भीमताल बाई-पास वासियों एवं कुमाऊं को जाने वाली गाड़ियों के लिए ये कीचड़, गड्डे और जल भराव की समस्या खतरा भरे दलदल से कम नहीं, सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने पुनः उत्तराखंड शासन-प्रशासन से भीमताल बाई-पास के सुधारीकरण कर निर्माण करने की माँग की है l

यह भी पढ़ें 👉  Breaking Nainital : कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के निरीक्षण में रिसोर्ट में मिला हिरन का अवशेष ,बड़े पैमाने पर काटे पेड़ और पहाड़

यह भी पढ़ें : पाइंस स्थित अम्बेडकर छात्रावास की मरम्मत के लिए डीएम ने 24 लाख की धनराशि स्वीकृत की

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page