बिना परीक्षा दिए ही कुमाऊं विश्वविद्यालय बना देता है परीक्षाफल

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं विश्वविद्यालय में उसकी कार्यप्रणाली से हताश एवं निराश विद्यार्थी भटकते मिले. पूछने पर पता चला की अपनी शिकायत के संबंध में कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रोफेसर एन के जोशी को शिकायती पत्र सौंपा है। शिकायती पत्र में बताया की विश्वविद्यालय द्वारा वन विज्ञान छठे सेमेस्टर के दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा 6 जनवरी 2020 को आयोजित की गई। जबकि उस विद्यार्थी को अनुत्तीर्ण दिखाकर 2 माह पूर्व ही 16 नवंबर 2019 को विश्वविद्यालय ने उसकी अंकतालिका जारी कर दी.


विद्यार्थियों ने बताया कि जनवरी माह में आयोजित करवाई गई परीक्षा से पहले भी 2 माह तक परीक्षा आयोजित करवाने हेतु विद्यार्थी विश्वविद्यालय में भटकते रहे. डीएसबी कॉलेज प्रशासन लिखित रूप में कह चुका है कि अंकिता दिखाएं विश्वविद्यालय ने नहीं भेजी। वही विश्वविद्यालय एवं परीक्षा अनुभाग कॉलेज में संपर्क करने के लिए कह रहा है. विद्यार्थी जून माह से लगातार कभी डीएसबी परिसर के चक्कर लगा रहे हैं तो कभी विश्वविद्यालय में घूम रहे हैं। लेकिन अभी तक उन्हें अंक तालिका प्राप्त नहीं हुई । जबकि B.Ed प्रवेश के आवेदन की तिथि 24 अक्टूबर रखी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराज्यीय जेबकतरों के दुस्साहस का नैनीताल पुलिस ने किया भंडाफोड़

छात्र नेता हरीश राणा ने बताया कि वह भी नवंबर माह से लगातार उपरोक्त प्रकरण के संबंध में परीक्षा अनुभाग एवं कुलपति सचिवालय से वार्ता कर चुके हैं। लेकिन विश्वविद्यालय में केवल कार्य को टाल देने की व्यवस्था बनी हुई है। विश्वविद्यालय के ऐसे ही अमानवीय कृत्य विद्यार्थियों को गलत कदम उठाने हेतु बाध्य करते हैं।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page