कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने सीएम धामी के सामने रखीं शिक्षकों की विभिन्न समस्या

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने श्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार से शिष्टाचार भेंट कर शिक्षकों की विभिन्न समस्या से अवगत करवाया तथा ज्ञापन दिया । कूटा ने मुख्यमंत्री जी के नैनीताल प्रवास के दौरान नैनीताल क्लब नैनीताल में मुलाकात कर ज्ञापन दिया । कूटा ने कहा कि ऐसे प्राध्यापकों को जिन्हे 10 वर्ष प्रोफेसर के रूप में पूर्ण हो गए हैं को वेतन लेवल 15 यूजीसी नियमानुसार दिया जाना चाहिए। उच्च शिक्षा उत्तराखंड में संविदा अतिथि शिक्षकों को यू जी सी नियमानुसार 50,000 प्रतिमाह दिया जाय तथा उच्च न्यायालय ने निर्णयानुसार 10 वर्ष संविदा/अतिथि शिक्षकों के रूप में कार्य कर चुके शिक्षकों को नियमतीकरण के लिए शासनदेश जारी किया जाय तथा कूटा ने कहा कि नैनीताल के अंतरिक मार्गों पर बहुत बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इनके उपचार के लिए संबंधित को आदेशित करने की कृपा करें। कूटा शिष्टमंडल में अध्यक्ष के साथ विधायक श्रीमती सरिता आर्य, प्रो.ललित तिवारी तथा महासचिव डॉ विजय कुमार , डॉ.भुवन चन्द्र इत्यादि शिष्टमंडल में सम्मिलित रहें।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय भट्ट ने ली बेतालघाट और ओखलकांडा हादसे में घायल लोगों की कुशल क्षेम
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page