कुमाऊं विश्वविद्यालय ने खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में बॉक्सिंग महिला में कांस्य पदक जीता
नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं विश्वविद्यालय ने बॉक्सिंग महिला में खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में कांस्य पदक जीता । दिनांक 25 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक असम गुवाहाटी में आयोजित हो रही खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में बॉक्सिंग इवेंट में कुमाऊं विश्वविद्यालय की छात्रा कुमारी आंचल शुक्ला ने 45 से 48 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कांस्य पदक जीतकर कुमाऊं विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है ।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कीड़ा अधिकारी डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने बताया कि असम गुवाहाटी में चल रहे खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में कुमाऊं विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग की छात्रा ने अपने प्रथम मुकाबले में भगत सिंह फुल विश्वविद्यालय पंजाब को पराजित किया तथा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा को पराजित कर कांस्य पदक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की । डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया की इससे पूर्व भी कुमाऊं विश्वविद्यालय की कुश्ती की छात्रा कुमारी तनु मलिक ने भी खेलो इंडिया में कांस्य पदक से प्राप्त किया था ।
कुमारी आंचल शुक्ला की उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने खिलाड़ी को विश्वविद्यालय में आमंत्रित कर सम्मान करने की घोषणा करीl तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय की खेल गतिविधियों की सराहना की ।
उक्त उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव दिनेश चंद्र वित्त नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्य उपकुल सचिव दुर्गेश डिमरी उप कुलसचिव डॉ संजीव आर्य परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर महेंद्र राणा डॉ संतोष कुमार प्रोफेसर संतोष यादव निदेशक प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर संजय पंत प्रोफेसर अतुल जोशी कूटा के अध्यक्ष प्रोफेसर ललित तिवारी डॉक्टर विजय कुमार डॉ केके मिश्रा एवं विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने बधाई दी है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.