कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने किया नगर का निरीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- नवनियुक्त कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को पहली बार नगर का भ्रमण किया।

बुधवार देर शाम को कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने नगर के पूर्व में क्षतिग्रस्त लोवर मॉल रोड पंत पार्क,बैंड स्टैंड,बोट हाउस क्लब आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका को निर्देश दिए कि झील की सफाई का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। व सचाई विभाग को नालो की बराबर सफाई करवाने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घर-घर जाकर होगा मतदाता सूची की गणना एवं सर्वे कार्य

उन्होंने कहा कि लॉक डाउन खुलने के साथ ही टूरिज्म एक्टिविटी भी खुल गई है जिसके बाद सरोवर नगरी में पर्यटकों की आमद शुरू हो जाएगी। ऐसे में नगर में स्वच्छता आवागमन व पार्किंग आदि जिसके लिए पर्यटक नैनीताल पहुँचते है वे सभी चीजें दुरुस्त होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त

इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी नगर पालिका नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के साथ नगर का भ्रमण किया गया और नगर को सुंदर बनाने के लिए कई निर्देश दिए, जिसमें नगर की लोवर माल रोड में होने वाले धसाव को रोकने के लिए, तत्काल सूक्ष्म कालीन प्रभावी कदम उठाने को कहा गया। साथ ही झील की सफाई के लिए नगर पालिका के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि वे झील में वोटिंग के माध्यम से रोजाना सफाई कराएं ताकि झील में स्वच्छता बनी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग

इस दौरान जिला विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, एसडीएम विनोद कुमार,ईओ नगर पालिका अशोक कुमार वर्मा,सीओ विजय थापा,पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़,आदि मौजूद रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page