कूटा ने उच्च शिक्षा उत्तराखंड द्वारा 50 वर्ष के बाद अनिवार्य सेवा निवृत्ति के आदेश पर किया रोष व्यक्त
नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने उच्च शिक्षा उत्तराखंड के लिए जारी किए गए 50 वर्ष के बाद अनिवार्य सेवा निवृत्ति के आदेश पर रोष व्यक्त किया है ।कूटा ने कहा है ऐसे आदेश को उच्च शिक्षा के विकाश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण तथा भय बड़ाने वाला बताया। जारी पत्र में कहा गया है कि ऐसे प्राध्यापक तथा कर्मचारी जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक हो चुकी है को एक स्क्रीनिंग कमेटी के माध्यम से चयनित कर अनिवार्य सेवा निवृत किया जाएगा।
कूटा ने कहा है की अधिकारी सरकार की छवि खराब कर रहे है । कूटा ने यह भी कहा है कि उच्च शिक्षा में अन्य विभागों की अपेक्षा नियुक्ति में औसत उम्र अधिक अर्थात डिग्री अर्जित करने तथा नियुक्ति प्रक्रिया के कारण औसत 35 वर्ष के बाद ही नियुक्ति मिल पाती है और उच्च शिक्षा में संविदा पर कार्यरत अधिकतर प्राध्यापक ऐसे है जिनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक हो चुकी है ऐसी स्थिति में 50वर्ष में अनिवार्य सेवा निवृत्ति अव्यवहारिक है। कूटा ने यह भी स्पष्ट किया है की यूनिवर्सिटीज शिक्षको की नियुति की कोई उम्र नहीं है तथा उच्च शिक्षा में गुणवत्ता पूर्ण शोध तथा अनुसंधान में 50वर्ष से अधिक के प्राध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है तथा प्राध्यापक धीरे धीरे निखरते हुए विषय विशेषज्ञ बनता है तथा विभाग एवम शोध विद्यार्थियों तथा प्रोजेक्ट में नेतृत्व करता है। इसीलिए मुख्यमंत्री जी ने सीएम अनुसंधान प्रोजेक्ट परियोजना की शुरुआत की है ।
कूटा ने कहा कि प्रदेश के महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों इस निर्णय से आहत है । कूटा ने यह भी कहा की अधिकारी माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय की 10 साल के संविदा को नियमित किया जा सकता है तथा संविदा का मानदेय 57770 करने के प्रस्ताव पर कार्य कर ही नहीं रहे है तथा अपेक्षित पत्र लंबित है ।कूटा ने पेरिस ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने एवम पदक जीतने वाले खिलाड़ी इंडियन हॉकी टीम,नीरज चोपड़ा ,मनु भाकेर,अमन सेहरावत, तथा सर्बजोत को बधाई एवम शुभकामनाएं भी दी है तथा देश का गौरव कहा है।
कूटा की तरफ से अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार, उपाध्यक्ष प्रो. नीलू लोधियाल, डॉक्टर दीपक कुमार, उपसचिव डॉक्टर संतोष कुमार, डॉक्टर दीपाक्षी जोशी, डॉक्टर दीपिका गोस्वामी, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉक्टर उमंग सैनी, डॉक्टर पैनी जोशी, डॉक्टर सीमा चौहान, डॉक्टर दीपिका पंत, डॉक्टर नागेंद्र शर्मा, डॉक्टर युगल जोशी, डॉक्टर रितेश साह रोष व्यक्त किया है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.