लालकुआं : त्रिवेंद्र रावत रोजगार दो, वरना गद्दी छोड़ दो, कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ भरी हुंकार
ऐजाज हुसैन, हल्दूचौड़ (nainilive.com )- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश दुम्का के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शनिवार को हल्दूचौड़ मुख्य बाजार में धरना प्रदर्शन करते हुए रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए मुख्यमंत्री से श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है। कांग्रेसियों ने मांग की है कि सभी सरकारी विभागों, निगमों व सचिवालय में पिछले पौने चार साल में नियुक्तियों के लिए जारी विज्ञप्तियों का ब्यौरा श्वेत पत्र के रूप जारी किया जाए। कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सरकार से इस मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करने के साथ उन्हें चुनाव घोषणा पत्र की याद दिलायी । पार्टी कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र रावत रोजगार दो, वरना गद्दी छोड़ दो के नारे के साथ एक दिवशीय धरना प्रदर्शन किया।
आयोजित कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। सरकार का आधे से भी ज्यादा कार्यकाल बीत जाने के बाद भी प्रदेश में विकास की बड़ी बड़ी योजनाएं ठप्प पड़ी हुई हैं सरकार के अब तक के कार्यकाल में जनता को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है।
यह भी पढ़ें : कॉंग्रेसियों ने रोजगार को लेकर भाजपा की प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एन के कपिल ने कहा कि कोविड 19 के संकट काल में भारी तादाद में लोग बेरोजगार हो चुके हैं। लोगों के काम धंधे बंद हो चुके हैं, ऐसे में प्रदेश सरकार लोगों को राहत और मूलभूत सुविधाएं देने की बजाय हर चीज के दाम बढ़ाकर महंगाई की आग में झोंकने का काम कर रही है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश दुम्का ने जबकि संचालन जिला प्रवक्ता कैलाश बमेटा ने किया।
यह भी पढ़ें : हल्दूचौड़ पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर लूट, ट्रक चालक से मारपीट कर ले गए 50 हजार
इस दौरान मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव उमेश ग्रामप्रधान रमेश जोशी, डॉ. बालम बिष्ट, हेमवती नन्दन दुर्गापाल, हरीश शर्मा, राजेन्द्र दुर्गापाल, बीडी खोलिया, भाष्कर भट्ट, घनानंद भट्ट, कमलेश बमेटा, दया किशन कबडाल पानदेव कबडाल दया बमेटा, चन्द्र बल्लभ खोलिया, हरीश बिष्ट, प्रेम दुम्का सहित तमाम कांग्रेसजन मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : तीन बच्चों को छोड़कर फौजी की पत्नी फरार, लाखों के गहने व नगदी भी ले गई साथ
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.