भीमताल ब्लाक के दूरस्थ ग्राम पस्तोला में बीएसएनएल मोबाइल टावर हेतु भूमि आवंटित

Naini Live - logo
Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल/भीमताल ( nainilive.com )- अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि भीमताल ब्लाक के दूरस्थ ग्राम पस्तोला बीएसएनएल द्वारा 4 जी कनेक्टिविटी से आच्छादित करने हेतु टावर स्थापित करने के लिए 2000 वर्गफीट निशुल्क आवंटित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी नैनीताल द्वारा चयनित उपरोक्त भूमि महाप्रबन्धक भारत संचार निगम लिमिटेड को शर्तो के अधीन 2000 वर्गफीट भूमि निशुल्क हस्तान्तरित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने तहसीलदार नैनीताल को राजस्व अभिलेखों में अमलदरामद करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।


अपर जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पस्तोला में बीएसएनएल टावर नही होने के कारण पस्तोला ग्राम के साथ ही आसपास के ग्रामों के लोगों को मोबाइल नेटवर्क की समस्या से परेशानियों का सामना करना पड रहा था। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल 4जी टावर हेतु भूमि आवंटित हो जाने से पस्तोला ग्राम के साथ ही आसपास के ग्राम के लोगों को मोबाइल नेटवर्क की समस्या से शीघ्र ही निजात मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page