सराहनीय : पिताजी की प्रेरणा से आयुर्वेदिक चिकित्सक ने उठाया धरा को हरा भरा करने का बीड़ा

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखण्ड के एक आयुर्वेदिक चिकित्सक का अपने पिताजी की प्रेरणा से शुरू किया गया संकल्प आज इस धरा के पारिस्थितिकीय तंत्र को बचाने में अहम भूमिका निभा रहा है । उत्तराखंड के हल्द्वानी के निवासी पूर्व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी एवम चिकित्सक डॉ आशुतोष पंत ने अपने पिताजी स्व सुशील चंद्र पंत की प्रेरणा से शुरू की गई एक पहल आज मिसाल बन गई है । डा पंत ने अब तक अपने सरकारी कार्यकाल के दायित्वों के बखूबी निर्वहन के साथ साथ मिले समय का सदुपयोग इस धरा को हरा भरा बनाने में लगा दिया । उनके द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न जिलों एवम क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के लाखों बहुउपयोगी औषधीय , फलदार एवम पर्यावरण के अनुकूल पेड़ पौधे निशुल्क वितरित किए जा चुके हैं , जो वास्तव में एक मिसाल और अनुकरणीय कार्य है ।

आज दिनाँक 3 मार्च 2024 को भी ओखलकांडा विकासखंड के ककोड़ ग्राम सभा के गाजा, हरीशताल गाजा के ग्रामीणों को अखरोट और आड़ू के पौधे निशुल्क भेंट किए गए. लोगों में बागवानी के प्रति बहुत उत्साह देखा गया. ककोड़ के प्रधान श्री डिकर सिंह मेवाड़ी ने अपने वाहन से पौधे पहुंचाये और कार्यक्रम में सहयोग किया.

यह भी पढ़ें 👉  Rudrapryag : श्री केदारनाथ यात्रा को सुगम एवं सफलतापूर्वक संचालित कराने के लिए डीएम सौरभ गहरवार है निरंतर प्रयासरत


इसी प्रकार इससे पूर्व नैनीताल के कार्यक्रम में श्री संजय पांडे, धानाचूली ,आनुली में श्री मनोज पन्त और पतलोट के आसपास के गाँवों में अपने वाहन से पौधे ले जाकर श्री दीपक मेवाड़ी ने सहयोग किया था. डा आशुतोष पंत ने अपने इस मिशन में दिए जा रहे सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है ।p

यह भी पढ़ें 👉  विश्वभारती विश्वविद्यालय के रामगढ़ परिसर में अयोजित हुआ गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर का 163वां जन्मोत्सव"

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page