सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना लाफ़िंग योगा

सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना लाफ़िंग योगा

सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना लाफ़िंग योगा

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- तनाव भरी ज़िन्दगी से लोगों को कुछ राहत देने के उद्देश्य से बनाया गया नैनीताल का पहला लाफ़िंग क्लब जिसकी शुरुआत गणतंत्र दिवस से हुई थी उसके पहले रविवार को ही नगर के स्थानीय लोगों के साथ – साथ दूसरे राज्यों से आये सैलानियों के लिये भी हंसने का कारण बन गया।

बीएम साह ओपन एयर थियेटर मल्लीताल में नैनीताल के स्थानीय युवाओं द्वारा सब लोगों से कई दिनों से रविवार 05 बजे मिलने की अपील की जा रही थी। जिसका असर काफ़ी लोगों पर हुआ और वे अपनी दौड़ती – भागती ज़िन्दगी से 15 मिनट चुराकर लाये . लाफ़िंग योगा प्रथम दिन से नैनीताल के जाने -माने योगाचार्य ललित बॉबी बिष्ट के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है . श्री बिष्ट बताते हैं कि किस तरह से हमने अपने रोम -रोम को हँसाना है, उसके लिये हमने अपने दिमाग़ से ये निकालकर फेंक देना है कि कोई हमें देखकर क्या सोच रहा होगा, बिना लोगों की परवाह किये हमें खुलकर हँसना है.

यह भी पढ़ें 👉  अब अगर पशुओं को छोड़ा खुला , तो पशु स्वामियों के खिलाफ होगी दंडात्मक कार्यवाही

यह भी पढ़ें : पूर्व ओलंपियन राजेन्द्र सिंह रावत मल्लीताल स्टेट बैंक के शाखा उप प्रबंधक पद से हुए सेवानिवृत्त

वहीं कार्यक्रम के आयोजक फ़ोटोग्राफ़र अमित साह व अधिवक्ता मो. ख़ुर्शीद हुसैन का कहना है कि धीरे – धीरे लोगों तक कार्यक्रम की जानकारी पहुंच रही है, पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह काफ़ी अधिक लोग हंसने आये हैं, कुछ देर मोबाइल से दूर रहना और एक – दूसरे से मिलना, जी भरके हँसना लाफ़िंग योगा कार्यक्रम का यही उद्देश्य है.

यह भी पढ़ें 👉  जनहित संस्था के शिष्टमंडल ने अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद नैनीताल को प्रस्तुत की आपत्तियाँ

यह भी पढ़ें : सरकार एन पी एस का काला कानून वापिस ले: डॉ० डी० सी० पसबोला

वहीं कार्यक्रम के सह- आयोजक वरिष्ठ रंगकर्मी डीके शर्मा, एचएस राणा (बाबा ), पवन कुमार, रोहित वर्मा, प्रमोद प्रसाद व अनमोल नेगी का कहना है कि लाफ़िंग योगा कार्यक्रम स्थानीय लोगों के साथ – साथ पर्यटकों के मनोरंजन का साधन बनता जा रहा है जो हमारे लिये हर्ष का विषय है कि लोग अपने लिये समय निकाल रहे हैं |

यह भी पढ़ें 👉  खुले में कूड़ा जलाया तो होगा भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज -डीएम वंदना सिंह

यह भी पढ़ें : नैनीताल जिलाधिकारी के द्वारा कराये गए जन विकास कार्यों पर सूबे के मुख्य सचिव ने लगाई मुहर

रविवार के कार्यक्रम में ये लोग हँसने आये।

रंगकर्मी व अधिवक्ता कौशल साह जगाती, रंगकर्मी सईब अहमद, अनवर रज़ा, ठेकेदार मतलूब सिद्दीकी, मुकेश की आवाज़ में लोगों को गीत सुनाने वाले सत्यप्रकाश, उनके सहयोगी नज़र अली, झील विकास प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता बलबीर सिंह पुंज, गगनदीप सिंह के अलावा राजस्थान से आये कई पर्यटक शामिल हुये | कार्यक्रम का संचालन मो. खुर्शीद हुसैन ने किया |

यह भी पढ़ें : डब्ल्यूजेआई: राहुल जिला संयोजक, तरेंद्र महानगर संयोजक बने

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page