एच0डी0एफ0सी बैंक द्वारा आयोजित फाइनेंसर वर्कशॉप का आयुक्त दीपक रावत एवं आईजी नीलेश आनंद भरणे ने किया शुभारम्भ

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- एच0डी0एफ0सी बैंक द्वारा आयोजित फाइनेंसर वर्कशॉप का आयुक्त दीपक रावत एवं आईजी नीलेश आनंद भरणे ने रामपुर रोड स्थित होटल में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। फाइनेंसर एवं बैंक के अधिकारियों को संबोधित करते हुए आयुक्त श्री रावत ने कहा कि बैंक का बढ़ता लाभ सबको मिलना चाहिए उन्होंने कहा आज लोग सबसे ज्यादा इनवेस्टमेंट जमीन व सोने पे करते हैं व बैंक देश के योगदान में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है उन्होंने कहा हम अच्छे हिस्सेदार निवेश करके हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों को समाजिक कार्यों के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। जिससे कि देश के गरीब तबके के लोगों तक द्वारा बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके।

एचडीएफसी के एरिया मैनेजर बपुल सिक्का ने बताया कि हल्द्वानी शहर में एचडीएफसी की 5 शाखाएं संचालित है साथ ही उत्तराखंड में 98 शाखाएं कार्य कर रही है। कार्यक्रम में रीजनल हेड एचडीएफसी चंचल गुप्ता, ब्रांच मैनेजर गणेश पांडे, दीपक जोशी, क्लस्टर हेड राजीव शर्मा के साथी बैंक के फाइनेंसर बैंक के स्टाफ उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  14 वर्ष पुरानी लम्बित समस्या का आयुक्त IAS Deepak Rawat ने एक दिन में कराया समाधान

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page