विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग के द्वारा हुआ करकोटक चोटी अभियान का शुभारम्भ

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com ):- दिनांक 27 सितम्बर 2022 को जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग के द्वारा साहसिक खेल अधिकारी बलवन्त सिंह कपकोटी के द्वारा करकोटक चोटी अभियान का शुभारम्भ किया गया। जो कि 5 किमी0 की दूरी पर है। इस अभियान में भीमताल स्ंिथत जी0 आई0 सी0 के छात्रों के साथ ही स्थानीय युवाओं व पैराग्लाइडिग के गाइडों के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।


इसका प्रमुख उद्देश्य स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही स्वच्छता को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर लेखक अनिल तिवाड़ी स्थानीय निवासी के द्वारा नैनीताल टैªकिंग गाइड पुस्तक का भी विमोचन भी किया गया। इस साल यानि 2022 में विश्व पर्यटन दिवस का थीम ‘पर्यटन पर पुर्नविचार‘ हैं। इसका मतलब है कि यह पुर्नविचार करने का समय है। महामारी के कारण इस क्षेत्र पर ध्यान दिया जाए। नये बदलावों के जरिये इसे आसान बनाया जाए व और आगे बढ़ाया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती की स्कूलों में जानकारी देने हेतु वायुसैनिक चयन केन्द्र से आयी टीम


इस दिन को मनाने का मकसद पर्यटन को बढ़ावा देना है। इसके जरिये रोजगार पैदा हो सकेगा। जब लोग कहीं घूमने के लिए जाते है तो वहां रूकते है। इससे टूरिज्म और रोजगार को बढ़ावा मिलता है। पर्यटन के प्रति जागरूकता लाने और इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हर साल 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। लोगों को टूरिज्म प्लेस के प्रति आकर्षित किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में नशा मुक्त एवं कूड़ा मुक्त नैनीताल मैराथन दौड़ का आयोजन
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page