नैनीताल जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ शुभारम्भ

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ 27 नवम्बर सोमवार को ब्लाक कार्यालय हल्द्वानी से अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, विधायक सरिता आर्या,महापौर डा0 जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, अध्यक्ष मण्डी परिषद डा0 अनिल कपूर डब्बू एवं दर्जा राज्यमंत्री सुरेश भटट ने संकल्प यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।


जिला संयोजक/मुख्य कृृषि अधिकारी डा0 वीके सिंह ने बताय कि संकल्प यात्रा के माध्यम से भारत सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जाएगी इसके साथ ही मौके पर ही योजनाओं का लाभ लेने वाले पात्र लाभार्थियों को उनसे संबंधित योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा उन्हांेने बताय कि जहां-जहां यात्रा जाएगी वहां-वहां हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे साथ ही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आम गरीब जानता तक पहुंचाया जाएगा मौके पर पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का तत्काल लाभ दिए जाने का कार्य किया जाएगा।


डा0 सिंह ने कहा कि 11 मोबाइल वैन विकास खण्ड हल्द्वानी, रामनगर,कोटाबाग,भीमताल, ओखलकांडा, धारी, रामगढ तथा बेतालघाट में केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जागरूक किया जायेगा जो 27 नवम्बर से 16 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक गाँव पंचायत पर जायेगी तथा भारत सरकार की विभिन्न योजनाओ (स्वास्थ्य, नागरिक आपूर्ति विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, कृषि विभाग आदि ) की जानकारी देगे। ब्लाक कार्यालय में ड्रोन के माध्यम से नैनो के स्प्रे का डैमोस्ट्रेशन भी दिया गया।


कार्यक्रम में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण अजय सिंह, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरि, लीड वैंक अधिकारी के आर आर्या, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी धीरज सिंह, खण्ड विकास अधिकारी दीवान सिंह कनयाल, खण्ड विकास अधिकारी उमाकांत पन्त, अफरोज अहमद विकास खण्ड प्रभारी सहित जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page