यूसर्क द्वारा तीन दिवसीय जल विज्ञान प्रशिक्षण का शुभारम्भ
पहले दिन “ग्लेशियर एवं जलवायु परिवर्तन, जल संरक्षण एवं जल गुणवत्ता पर विशेषज्ञ व्याख्यान एवं हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्रदान की गई
देहरादून (nainilive.com) – उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा आज दिनांक 23.08.22 को तीन दिवसीय जल विज्ञान प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूसर्क की निदेशक प्रो.(डॉ.) अनीता रावत ने अपने संबोधन में कहा कि यूसर्क द्वारा जल के महत्व को देखते हुए विगत वर्ष 2021 को संयुक्त राष्ट्र की विश्व पर्यावरण दिवस की थीम “ईको सिस्टम रेस्टोरेशन” के अंर्तगत आयोजित कार्यक्रम के निष्कर्षों के क्रम में जल विज्ञान विषयक लेक्चर सीरीज एवं जल विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्रारंभ किया गया जिसके अंर्तगत जल विज्ञान के सभी कंपोनेंट्स को कवर किया जा रहा है और प्रदेश के विद्यार्थियों को जागरूक एवं प्रशिक्षित किया जा रहा है। वैज्ञानिक डॉ ओम प्रकाश नौटियाल ने यूसर्क की वैज्ञानिक गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
तकनीकी सत्र का पहला व्याख्यान वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी देहरादून की वैज्ञानिक डॉ पिंकी बिष्ट ने “प्लेस्टोसीन ग्लेसिएशन एंड डिग्लेसिएशन: इंप्लिकेशंस इन द प्रेजेंट कॉन्टेक्स्ट ऑफ़ क्लाइमेट चेंज” विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने संबोधन में हिमालय क्षेत्र के ग्लेशियरों के विषय में वैज्ञानिक जानकारी प्रदान करते हुए ग्लेशियरों पर होने वाली वर्फवारी के विषय में बताया तथा जलवायु परिवर्तन की वर्तमान दशाओं के परिप्रेक्ष्य में बोलते हुए जल स्रोतों पर होने वाले प्रभावों पर विस्तार से बताया।
सत्र का दूसरा व्याख्यान कार्यक्रम समन्वयक तथा यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने ” पर्वतीय जल स्रोतों के संरक्षण, जल संरक्षण की विधियां एवं जल की गुणवत्ता के मानक” विषय पर अपना व्याख्यान दिया तथा सत्र के तीसरे भाग में उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को “जल गुणवत्ता अध्ययन की विधियों पर हैंड्स ऑन प्रशिक्षण” प्रदान किया।
डॉ राजेंद्र सिंह राणा ने जल के मानव स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभाव विषय पर प्रकाश डाला। डॉ मंजू सुंदरियाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक डॉ भवतोष शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में चमनलाल महाविद्यालय हरिद्वार, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर मालदेवता, ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय देहरादून, एमकेपी पीजी कॉलेज देहरादून, दून पीजी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड साइंस टेक्नोलॉजी देहरादून के स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर विद्यार्थियों द्वारा इस तीन दिवसीय जल विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों सहित कुल 40 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.