सुशीला तिवारी अस्पताल में लगा विधिक जागरूकता शिविर
हल्द्वानी ( nainilive.com )- उत्तराखण्ड राज्य विधिक प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार , एवं जिला न्यायाधीश , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुबीर कुमार के मार्गदर्शन मे ,सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा दिनांक 17.10.2024 को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी मे विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
जागरूकता अभियान के दौरान नालसा( मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015 व मानसिक रूप से बीमार और उनके परिवारो को सरकार की कल्याणकारी योजनाओ एवं कानूनी अधिकारो के बारे मे तथा नालसा (वरिष्ठ नागरिको को कानूनी सेवाएं) योजना 2016 के तहत वरिष्ठ नागरिको को उनको अधिकार, वृद्धावस्था पेंशन,तथा वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण और कल्याण संबंधित कानून एवं योजनाओं पर जागरूकता शिविर वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकार और इस बात से अवगत कराया गया कि भरण पोषण में भोजन कपड़े निवास चिकित्सा देखभाल अधिकार सम्मिलित है कि जानकारी दी गई।
उपरोक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, स्थाई लोक अदालत , मासिक लोक अदालत , राष्ट्रीय लोग अदालत,नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, हेल्पलाइन पोर्टल आदि विषयों पर जागरूक किया गया। समस्त जागरुकता कार्यक्रम का संचलन पी एल वी नीमा जोशी द्वारा किया गया!
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.