तेंदुए के आतंक से स्थानीय लोग भयभीत: पूरन ब्रजवासी

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , भीमताल ( nainilive.com )- नगर के वाॅर्डो में व उसके आस-पास के क्षेत्रों में आये दिन पिछले माह से लगातार अलग-अलग जगहों पर सुबह-शाम और दिन में स्थानीय महिलाओं व लोगों को तेंदुआ दिखाई दे रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है, स्थानीय वॉर्ड 3 व वॉर्ड 4 नौल, नौलाधारा, बोहरा गाँव, बिजरौली, बिलासपुर, शाहखोला, थपलिया मेहरा गाँव के लोगों ने तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने के लिए अपने क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी को अपनी पीड़ा बताई।

बृजवासी के अनुसार स्थानीय लोगो ने बताया है कि कभी सुबह उठते ही घरों के आंगन से तेंदुआ छलांग मारते दिख रहा है। तो कभी शाम होते ही गौशालाओं के समीप एवं खेत खलिहानों में नजर आ रहा है और इसी तरह वार्डो में रोज किसी न किसी महिला-पुरुष को दिखाई दे रहा है लोगों ने कहा विभाग को कई बार सूचित किया गया लेकिन विभाग गैर जिम्मेदारी निभा रहा है, जिससे कभी भी वाॅर्डो में बड़ी दुर्घटना घट सकती है.

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा

पूरन बृजवासी ने बताया कि उन्होंने तुरंत डीएफओ को नगर के वार्डो में जगह चिन्हित कर पिंजरा लगाने की मांग को लेकर पत्र भेजा है। और फोन माध्यम से भी सूचना भी दे दी है। पत्र में डीएफओ को कहा है कि इस तरह से रोज वार्डो में तेंदुए का दिखाई देना लोगों के पशु धन व पालतू जानवरों के हानि का सूचक है, साथ ही स्थानीय लोगों के परिवारों व बच्चों के लिए भी भय का डरावना कारण है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण

उन्होंने कहा कि लगभग 6 माह पूर्व वॉर्ड 3 बिजरौली में अत्यंत गरीब वर्ग के श्यामलाल की दिन दहाणे उसके घर के पास 10 बकरियां तेंदुए ने मार दी थी जिस पर विभाग ने ऑडिट किया रिपोर्ट भेजी लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी मजदूर श्यामलाल को मुआवजा अभी तक नही मिला है। पीड़ित श्याम लाल को जिला प्रशासन से शीघ्र मुआवजा दिलवाया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी के साथ राकेश बहुगुणा, दीपक बृजवासी, हिमांशु बहुगुणा, मनीष बृजवासी, रोहित नौलिया, प्रथम आदि लोग मौजूद रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page