लोकसभा चुनाव : नैनीताल लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक IAS गगनदीप सिंह बरार और पुलिस प्रेक्षक शिव कुमार वर्मा ने लिया निर्वाचन संबंधी तैयारियों का जायजा

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नैनीताल लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक IAS श्री गगनदीप सिंह बरार और पुलिस प्रेक्षक शिव कुमार वर्मा  ने बुधवार को दोपहर एमबीबीजी कॉलेज में निर्वाचन संबंधी चल रही तैयारी का स्थलीय निरीक्षण किया। सामान्य प्रेक्षक गगनदीप बरार ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी और आम जनता सर्किट हाउस में सुबह 09 से 11 बजे तक मिल सकते है। इसके साथ ही 9411101609 नंबर पर आम जन और राजनीतिक दल के प्रत्याशी शिकायत, समस्या के लिए सम्पर्क कर सकते है।

नैनीताल लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक आईएएस अधिकारी श्री गगनदीप सिंह बरार और पुलिस प्रेक्षक शिव कुमार वर्मा ने एमबीपीजी कॉलेज पहुंचकर सर्वप्रथम निर्वाचन संबंधित तैयारी का निरीक्षण करते हुए मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति कक्ष में पहुंचे। जहां कार्मिकों से बात की उसके पश्चात पर्यवेक्षक इलेक्शन कंट्रोल रूम पहुंचे। इसके पश्चात उन्होंने स्ट्रांग रूम और समस्तएआरओ कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी  वंदना सिंह,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी एन मीना उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी आर चौहान, शिवचरण द्विवेदी, विजय नाथ शुक्ल, सहायक  रिटर्निंग अधिकारी हल्द्वानी ए पी बाजपेई, परितोष वर्मा, रेखा कोहली, तहसीलदार सचिन कुमार, सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page