हल्दूचौड़ पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर लूट, ट्रक चालक से मारपीट कर ले गए 50 हजार

हल्दूचौड़ पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर लूट, ट्रक चालक से मारपीट कर ले गए 50 हजार

हल्दूचौड़ पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर लूट, ट्रक चालक से मारपीट कर ले गए 50 हजार

Share this! (ख़बर साझा करें)

ऐजाज हुसैन, हल्दूचौड़ (nainilive.com)- स्टोन क्रेशर पर रेता बजरी भरने जा रहे ट्रक चालक के आगे टैंपू लगाकर अज्ञात बदमाशों ने 50 हजार रुपये लूट लिए। हल्दूचौड़ चौकी में पीड़ित चालक द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात पीलीभीत से रेता बजरी लेने मोटाहल्दू स्थित देवभूमि स्टोन क्रेशर को जा रहे ट्रक संख्या यूपी 26 टी 3699 के चालक ताहिर के ट्रक को हल्दूचौड़ से कुछ आगे चलकर टेंपो संख्या यूके 04 टीवी 2343 में सवार 6 लोगों ने ट्रक के आगे टेंपो लगाकर ट्रक को रोक लिया। ट्रक चालक का कहना है कि जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक टेंपो सवार शराब के नशे में धुत लोगों ने उसकी पिटाई लगा दी तथा उसके ट्रक में रखे 50 हजार रूपए लूट लिए।
घटना के बाद ट्रक चालक ने हल्दूचौड़ चौकी में आकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे लालकुआं कोतवाल सुधीर कुमार ने उक्त टेंपो की तलाश में पुलिस टीमों को रवाना कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी


ट्रक चालक ताहिर का कहना है कि वह मोटाहल्दू स्थित देवभूमि स्टोन क्रेशर में बजरी लेने जा रहा था। जिसकी सप्लाई उसने पलिया को करनी थी। किंतु राष्ट्रीय राजमार्ग पर उसके साथ इस तरह की वारदात हो गयी। घटना की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने ट्रक चालक की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए टैम्पू की तलाश में टीमें रवाना कर दी हैं।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page