विधि विधान के साथ माँ नंदा सुनंदा महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com)– नैनीताल में रविवार को श्री राम सेवक सभा प्रांगण में पूरे विधि विधान के साथ माँ नंदा सुनंदा महोत्सव का शुभारम्भ हुआ। नैनीताल विधायक सरिता आर्या, एसएसपी पीएम मीणा, एसपीसिटी हरबंस सिंह,नगर पालिका प्रशासक केएन गोस्वामी आदि गणमान्य लोगों ने पूजा अर्चना और दीप प्रज्ज्वलित महोत्सव का शुभारंभ किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दूरभाष के माध्यम से महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदेश की जनता को मां नन्दा सुनन्दा महोत्सव की बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश प्रगति के नये आयाम प्राप्त कर रहा है। देश विश्व में प्ररेणा का स्रोत बन रहा है। प्रधानमंत्री के मार्गर्दशन से उत्तराखण्ड के विकास को नई दिशा मिली है। कहा कि राज्य सरकार प्रगति की ओर अग्रसर है, जिसमें रोजगार,स्वरोजगार और हर क्षेत्र में विकास हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

2 बजे से महोत्सव उद्घाटन के बाद करीब 4 बजे राम सेवक सभा अन्य भक्त कदली वृक्ष लेने के लिए प्रस्थान किया। बता दें कि श्री नंदा देवी महोत्सव इस बार 122 वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। यह मेला 8 से 15 सितम्बर तक आयोजित किया गया। जिसमें 9 सितम्बर दोपहर दो बजे से कदली वृक्ष का सुखाताल, चिना बाबा के पास स्वागत,पूजन, 10 सितम्बर को 12 बजे से मूर्ति निर्माण, 11 सितंबर को सुबह तीन बजे ब्रहम मूहर्त में प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन, पंच आरती, देवी भोग, 12 सितंबर को सुबह 6 बजे देवी पूजन,श्री दुर्गा सप्तशती पाठ, कन्या पूजन, महाभंडारा डीएसए मैदान, 13 को सुबह 6 बजे देवी पूजन, भजन कार्यक्रम और शाम को 7बजे दीपदान, 14 को 6 बजे से देवीपूजन,सुंदर कांड, पंच आरती, देवी भोग और 15 सितम्बर को सुबह 6 बजे से देवी पूजन, दोपहर 12 बजे देवी भोग, 12 से नगर में शोभा यात्रा के बाद मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page