सल्ट विधानसभा के लिए भाजपा से महेश जीना , तो कांग्रेस से गंगा पंचोली को मिला टिकट
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- सल्ट विधानसभा के होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने -अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। कल नामांकन की आखरी तारीख होने के चलते आज उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गयी है. भाजपा ने जहाँ पूर्व विधायक स्व.सुरेंद्र जीना के भाई महेश जीना पर दांव खेला है, वहीँ विपक्षी कांग्रेस ने पुनः गंगा पंचोली पर दांव खेल सबको चौंका दिया है। गंगा पंचोली 2017 के विधानसभा चुनावों में सुरेंद्र जीना से 2904 मतों के अंतर् से हार गयी थीं। भाजपा ने एक ओर जहाँ सहानुभूति को आधार बनाते हुए अपने उम्मीदवार की घोषणा की है , वहीँ कांग्रेस में गंगा पंचोली के उम्मीदवारी की घोषणा ने हरीश रावत की पार्टी में अहमियत को दर्शा दिया है. जानकार इसे पार्टी में हरीश रावत के निर्णय को प्राथमिकता दिए जाने से जोड़कर देख रहे हैं। ऐसा इसलिए भी है , क्योंकि वर्ष 2002 से वर्ष 2012 तक इस सीट को कभी हरीश रावत के मुख्य सिपहसालार रहे रणजीत रावत ने प्रतिनिधित्व किया था. पिछले चुनावों से पहले हुए मन मुटावों के बाद समीकरण बदल गए. कांग्रेस ने जहाँ गंगा पंचोली पर दांव खेल यह जता दिया की हरीश रावत ही गुरु हैं , वहीँ रणजीत रावत के लिए लॉबी कर रहे गुट को भी तगड़ा झटका लगा है. अब देखना यह है कि चुनाव का निर्णय का ऊंट किस ओर करवट लेता है।
सल्ट विधानसभा चुनाव न सिर्फ कांग्रेस एवं हरीश रावत की वर्ष 2022 की दिशा का निर्णायक होगा , बल्कि सत्तारूढ़ भाजपा के लिए भी 2022 का स्पष्ट संकेत रहेगा।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.