होटल/रिसॉर्ट की संयुक्त चेकिंग के दौरान नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज डेस्क, नैनीताल ( nainilive.com ) – अंकिता भंडारी की दुखद एवम दर्दनाक हत्या के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सभी रिजॉर्ट , होटल आदि की सघन चेकिंग के आदेश दिए है । इसी को अनुपालन करते हुए थाना मल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत उप जिलाधिकारी नैनीताल, पुलिस क्षेत्राधिकारी नैनीताल, तहसीलदार नैनीताल, जिला पर्यटन अधिकारी नगर पालिका नैनीताल व प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में थाना मल्लीताल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा होटल रिजॉर्ट होम स्टे गेस्ट हाउस की चेकिंग हेतु अभियान चलाया गया।

सघन चेकिंग अभियान के दौरान होटल/रिजॉर्ट्स/होमस्टे में अनियमितता पाए जाने पर वेलवेडीयर होटल, स्टार गेस्ट हाउस, नैनी गेस्ट हाउस,होटल निलमराज व मेफियर होटल में अनिमियतता पाए जाने पर इन होटलो का धारा 83 पुलिस एक्ट में 10-10हजार का चालान किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

वहीं थाना तल्लीताल पुलिस ने होटलों में अनियमितता पाए जाने पर 8 कमरे सीज, कर्मचारी सत्यापन ना होने पर 50 हजार के चालान एवं पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की है । अतिथि होटल में अनिमियतता पाए जाने पर 04 कमरे सीज किए गए । कम्फर्ट होटल एंड पीजी में अनिमियतता पाए जाने पर 02 कमरे सीज किए गए साथ ही इसके किचन और परिसर में गंदगी पाए जाने पर नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा 5000 रुपए का चालान किया गया । इसके अतिरिक्त उक्त होटल एंड पीजी में कर्मचारियों का सत्यापन नही पाए जाने पर तल्लीताल थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधिनियम के तहत 10000 रुपए का कोर्ट का चालान किया गया । Arcadia होटल में अनिमियतता पाए जाने पर 02 कमरे सीज किए गए तथा कर्मचारियों के सत्यापन नही पाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत 10000 रुपए का कोर्ट का चालान किया गया । होटल लेक इन वुड में अनियमितता पाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई । होटल जीवाजी में कस्टमर की id ना दिखाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार चौकी प्रभारी ज्योलिकोट के नेतृत्व में चौकी पुलिस द्वारा होटल/रिजॉर्ट की चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत 10000-10000 रुपए के 03 चालान किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page