प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल , 8 आईएएस और 5 पीसी एस अधिकारियो के हुए तबादले
राज कमल गोयल , देहरादून ( nainilive.com )- सूबे के नए मुख्य सचिव के नाम की घोषणा के साथ ही सरकार ने राज्य की नौकरशाही में भी बड़ा फेरबदल किया है. 3 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ ही उत्तराखंड शासन ने 8 आईएएस और 5 PCS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं ।
ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी आईएएस नीरज खैरवाल को अपर सचिव मुख्यमंत्री, ऊर्जा, एवं प्रबंध निदेशक यू पी सी एल का दायित्व दिया गया है, उनके स्थान पर बागेश्वर की जिलाधिकारी आईएएस रंजना को अहम् जिम्मेदारी देते हुए डीएम ऊधमसिंह नगर बनाया गया है ।
नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी आईएएस विनीत कुमार को भी डीएम बागेश्वर के पद पर भेजा गया है. आईएएस सोनिका से अपर सचिव नागरिक उड्डयन एवं कार्यकारी अधिकारी UCADA हटाकर आईएएस आशीष चौहान को दिया गया। आशीष चौहान इससे पहले जिलाधिकारी उत्तरकाशी के पद पर तैनात थे. उनके स्थान पर आईएएस मयूर दीक्षित को डीएम उत्तरकाशी बनाया गया, जो अभी तक मुख्य विकास अधिकारी , उधमसिंह नगर के पद पर तैनात थे।
आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी को सीडीओ नैनीताल का पद भार दिया गया है, वह अभी तक नगर आयुक्त हरिद्वार एवं अपर मेलाधिकारी हरिद्वार के पद पर तैनात थे। आईएएस हिमांशु खुराना को सीडीओ ऊधमसिंह नगर का पद भार दिया गया है, वह अभी तक मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे ।
राज्य सिविल सेवा ( PCS) के निम्न अधिकारियों के तबादले हुए हैं,
पीसीएस आशीष भटगई सीडीओ पौड़ी बनाये गए हैं. नरेंद्र चंद्र दुर्गापाल को डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर का पदभार दिया गया है। कुसुम चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून की जिम्मेदारी दी गयी है. सुंदर लाल सेमवाल को सचिव टिहरी प्राधिकरण का दायित्व दिया गया है , एवं अभय प्रताप को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ के पद पर भेजा गया है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.