राजधानी में पार्किंग करनी होगी अब आसान,,,नगर निगम ने किया इस APP को लॉन्च
UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- देश की राजधानी दिल्ली में आखिर कार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहला स्मार्ट पार्किंग ऐप को लॉन्च किया गया है। दरअसल दिल्ली में पार्किंग एक बड़ी समस्या बन गई थी। जहां देखों वहां वाहन संचालकों द्वारा वाहन खड़े किए जा थे। जिसके चलते लोगों को भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसी को देखते हुए आज पहला स्मार्ट पार्किंग ऐप को लॉन्च किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि डिजिटल इंडिया को लगातार प्रधानमंत्री द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसको देखते हुए नगर निगम ने एक बड़ा और सहरनीय कदम उठाते हुए इस स्मार्ट ऐप को लॉन्च किया गया है। आगे उन्होनें कहा कि जो लोग SDMC एरिया में जाते हैं और वहां पर पार्किंग की समस्या है, तो वो लोग ‘माई पार्किंग’ मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से पार्किंग के लिए स्लॉट बुक कर सकते है। ताकि उनके साथ ही अन्य लोगों को भी किसी तरह की कोई समस्या न हो।