नैनीताल की नवागंतुक एसएसपी से मल्लीताल व्यापार मंडल ने की शिष्टाचार भेंट

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – नैनीताल की नवनियुक्त एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी से मल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी की अध्यक्षता में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने एसएसपी को अवगत करवाया कि नैनीताल नगर में नशा एवं यातायात व्यवस्था, शहर की सबसे बड़ी समस्या है। विगत कुछ वर्षों से नगर में नशे का कारोबार तेजी से युवाओं एवं उनके परिवारों को अपने गिरफ्त में लेकर बर्बाद कर रहा हैं, उनके विरुद्ध कड़ी व ठोस कार्रवाई अमल लाई जानी नितांत आवश्यक हैं, एवं इस हेतु समस्त व्यापार मंडल परिवार एकजुट होकर प्रशासन को हर संम्भव सहयोग देने को तैयार हैं।

व्यापार मंडल के महामंत्री त्रिभुवन फर्त्याल द्वारा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का परिचय करवाया गया। व्यापार मंडल ने उनसे निवेदन किया है कि नगर के लिये प्रशासन द्वारा जो भी कार्ययोजना बनायी जाए चाहे वह यातायात,अतिक्रमण, कानून व्यवस्था आदि से संबंधित हो, उसमें आवश्यक तौर पर समाज के विभिन्न महत्वपूर्ण संगठनों सहित व्यापार मंडल नैनीताल को सम्मिलित किया जाए। जिससे कि जो भी कार्य योजना बने वह ना केवल व्यवहारिक बने बल्कि उसका सफल क्रियान्वन सुनिश्चित हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  रईसी और ठाठ दिखाने के लिए चुरा डाली इनोवा कार

एसएसपी द्वारा व्यापार मंडल को आश्वासन दिया गया है कि ना केवल व्यापार मंडल को आमन्त्रित किया जायेगा बल्कि उनके महत्वपूर्ण सुझावों को भी सम्मलित किया जायेगा और पुलिस प्रशासन व व्यापार मण्डल मिलकर समाज के समावेशी विकास के लिए प्रयासरत रहेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे को लेकर बेहद संवेदनशीलता दर्शाते हुए आश्वस्त किया गया कि पुलिस के स्तर पर ठोस से ठोस त्वरित कार्यवाही अमल में लाई जायेगाी। इस मौके पर व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रईस खान, संयुक्त सचिव परिक्षित साह, कोषाध्यक्ष सिद्वार्थ क्षेत्री, कूंगा खंपा आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  तल्लीताल पुलिस ने लंबे समय से चल रहे वारंटी को किया गिरफ्तार
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page