धूमधाम से मनाई जाएगी गाँधी जयंती , डीएम गर्ब्याल ने तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

Share this! (ख़बर साझा करें)

Gandhi Jayanti in Nainital नैनीताल (nainilive.com )- जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल DM Garbyal की अध्यक्षता मे जिला कार्यालय सभागार नैनीताल मे 02 अक्टूबर को गांधी जयन्ती Gandhi Jayanti जनपद मुख्यालय एवं विकासखंडो मे धूमधाम से मनाए जाने की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित हुई ।


बैठक मे 2 अक्टूबर के अवसर पर प्रातः 8:00 बजे समस्त सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में झंडारोहण किया जाएगा इसके उपरांत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी


जिलाधिकारी ने गांधी जयंती के अवसर पर समस्त सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालय, विद्यालयों नगर निकायों एव तहसीलों में सफाई स्वच्छता अभियान के साथ ही डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए है कि नगरपालिका एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम से रैली का आयोजन करते हुए डेंगी के प्रति बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ

उन्होंने संबंधित शिक्षा अधिकारी को यह भी निर्देश दिए है कि प्रतिदिन स्कूल में होनी वाली प्रार्थना स्थलों पर भी स्वच्छता एवं डेंगू के प्रति संबंधित विभाग से समन्वय बनाते हुए छात्र छात्राओं को जागरूक करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राहुल शाह, रेखा कोहली, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी तपेश कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति शाह , ईओ नगर पालिका अशोक वर्मा , चंदन सिंह अधिकारी के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page