नैनी महिला जागृति संस्था द्वारा मानसखंड विषय आधारित चित्रकला प्रदर्शनी एवं ऐपण प्रदर्शनी का आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- नैनी महिला जागृति संस्था द्वारा मानसखंड विषय आधारित चित्रकला प्रदर्शनी एवं ऐपण प्रदर्शनी का आयोजन नैनीताल क्लब कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ,अध्यक्ष मंजू रौतेला एवं अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक सरिता आर्या ने मानसखंड मन्दिर माला योजना को मुख्यमंत्री की सकारात्मक पहल बताया इसके साथ ही एपण कला के संरक्षण को सरकार की प्रतिबद्धता बताया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों एवं युवा ऐपण कलाकारों द्वारा अपनी कृतियों के बारे में जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि जीवंती भट्ट द्वारा विजयी प्रतिभागियों पुरस्कार प्रदान किए गए।

मनासखंड चित्रकला प्रदर्शनी में प्रथम स्थान शिवानी, द्वितीय स्थान खुशी उप्रेती, तृतीय स्थान सुनंदा रॉय ने प्राप्त किया। इसके साथ ही जहान्वी भगत, साहिबा, निकिता पवार, कमला चिलवाल, यशिका जोशी एवं कोमल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
निर्णायक पारुमीता साह ने प्रतिभागियों को चित्रकला की बारीकियों से अवगत कराया एवं मंजू रौतेला ने ऐपण के मूल सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी। आयोजक सचिव हरीश राणा ने बताया की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मानसखण्ड योजना की थीम को केन्द्र में रखकर आज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान मीनू बुधलाकोटी , अमिता साह, सचिव रश्मि राणा, सांस्कृतिक सचिव दीपा जोशी, प्रिया रावत, मोहित साह, नीरज बिष्ट, अभिषेक बिष्ट, विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  श्री नन्दा देवी महोत्सव के दौरान भारी बरसात को देखते हुए आयोजक संस्था श्री राम सेवक सभा की सकारात्मक पहल
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page