मणिपुर – उपद्रवी भीड़ ने सुरक्षा बलों को फिर बनाया निशाना, सेना की 2 बसों को रोककर लगाई आग
मणिपुर (nainilive.com) – मणिपुर में एक बार फिर भीड़ ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है. इस बार सेना की दो बसों को रोककर उनमें आग लगा दी गई. अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि सुरक्षा बलों को ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दो बसों को मणिपुर के कांगपोकपी जिले में भीड़ ने आग लगा दी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह घटना सपोरमीना में उस समय घटी जब बसें मंगलवार शाम दीमापुर से आ रही थीं. अधिकारियों ने कहा कि मणिपुर में हिंसा में शामिल दो समुदायों में से एक समुदाय के लोग भीड़ के रूप में आए और मणिपुर रजिस्ट्रेशन वाली दो बसों को सपोरमीना में रोक दिया.
अधिकारियों के मुताबिक, भीड़ की ओर से कहा गया कि वे बस की जांच करेंगे कि कहीं दूसरे समुदाय का कोई सदस्य बस में सवार तो नहीं है. इसके बाद भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने बस में आग लगा दी.
24 जून को भी भीड़ ने सुरक्षा बलों को बनाया था निशाना
इससे पहले मणिपुर में 24 जून को सुरक्षा बलों को भीड़ ने अपना निशाना बनाया था. भारतीय सेना की स्पीयर कोर की ओर से कहा गया था कि सुरक्षा बलों की टीम को शनिवार (24 जून) को इथम गांव में भीड़ ने घेर लिया. महिलाओं के नेतृत्व वाली 1200 से 1500 लोगों की संख्या वाली भीड़ ने गिरफ्तार किए गए 12 उग्रवादियों को छोडऩे के लिए मजबूर किया.
स्पीयर कॉर्प्स ने ट्विटर पर ऑपरेशन का विवरण दिया और बताया कि इसे विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर लॉन्च किया गया था. मणिपुर के इथम गांव में शुरू किए गए एक ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने कांगलेई यावोल कन्ना लूप विद्रोही समूह के 12 कैडरों को गिरफ्तार किया था.
सेना ने कहा कि इतनी बड़ी भीड़ को देखने के बाद और संभावित जोखिमों को ध्यान में रखते हुए पकड़े गए सभी 12 उग्रवादियों को स्थानीय नेता को सौंपने का निर्णय लिया. इसके बाद भीड़ हटी तो सुरक्षाबल वहां से निकले. सुरक्षाबल के मुताबिक, विद्रोहियों से बरामद किए गए हथियारों को जब्त कर लिया गया.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.