माओवादी ने वृद्ध जागेश्वर के पास घने जंगल मे खड़ी पहाड़ी पर बनाया था हाईड आउट, अल्मोड़ा पुलिस ने खोज निकाला

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , अल्मोड़ा ( nainilive.com )- माओवादी भास्कर पांडेय ने अपनी पहचान छिपाने और पुलिस से बचने के लिए अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत वृद्ध जागेश्वर क्षेत्र में घने जंगल के बीच कड़ी पहाड़ी में अपना हाईड आउट बनाया हुआ था। इस हाईड आउट के जरिये ही वह सरकार के विरुद्ध गंभीर षड्यंत्रकारी गाथाविधियों में लिप्त होकर कार्य को अंजाम दे रहा था और पुलिस की पकड़ से बाहर था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के द्वारा गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा माओवाद संगठन से सम्बन्धित वांछित ईनामी अभियुक्त भाष्कर पांडे उर्फ भुवन पांडे, उर्फ तरुण पांडे, उर्फ मनीष पांडे उम्र करीब 36 वर्ष पुत्र शिवानंद पांडे निवासी ग्राम भगरतोला जागेश्वर तहसील भनोली जिला अल्मोड़ा को पूर्व में दिनाक 13 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था। जिसकी विवेचना पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तपेश चंद द्वारा की जा रही है।

माओवादी पांडेय के द्वारा ही वर्ष 2017 में सोमेश्वर तथा द्वाराहाट के विभिन्न क्षेत्रों में सरकार के विरूद्ध जन युद्ध खड़ा करने के उद्देश्य से दीवारों, सार्वजनिक स्थानों में, सरकार व चुनाव विरोधी पोस्टर चिपकाये जाने की बात कबूल की गयी थी।इसी क्रम में अन्य गहन पूछताछ हेतु न्यायालय से रिमांड मांगा गया था, पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकृत होने पर पुलिस द्वारा गहन पूछताछ के आधार पर 2017 में चुनाव बहिष्कार के दौरान माओवादी पोस्टर चस्पा किए जाने के संबंध में भास्कर पांडे द्वारा जहां-जहां पर पोस्टर चस्पा किए गए थे, उस स्थान पर निशानदेही कराई गई।

पूछताछ के दौरान माओवादी भास्कर पांडेय ने वृद्ध जागेश्वर के पास अपने एक हाइड आउट के संबंध में जानकारी दी गई। मौके पर पुलिस द्वारा निशानदेही पर हाइड हाउस ढूंढा गया जहां पर इसके रहने का स्थान, रहने के लिए टेंट, स्लीपिंग बैग, कम्युनिस्ट पार्टी का लाल झंडा, दराती, चूल्हे का सामान, खाना बनाने के बर्तन, राशन एवं अन्य खाद्य सामग्री बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य की वन विभाग की विज्ञप्तियों में वानिकी विषय से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को प्राथमिकता दिए जाने, तथा महाविद्यालयों व स्कूली शिक्षा में वानिकी विषय को शामिल किये जाने की मांग को लेकर हुई बैठक
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page