कैंचीधाम के लिए जल्द बनेगा मास्टर प्लान, शासन स्तर पर कवायद शुरू

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून ( nainilive.com )- मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन ने आज सचिवालय में कैंचीधाम में यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्य सचिव ने कैंचीधाम के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैंचीधाम में सप्ताहांत में लगने वाले जाम को देखते हुए इसके लिए व्यापक योजना तैयार किए जाने की आवश्यकता है।

मुख्य सचिव ने कहा कि कैंचीधाम बाजार की मुख्य सड़क का चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण कार्य तत्काल शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए मिसिंग लिंक से बजट उपलब्ध कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कैंचीधाम में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए मास्टर प्लान की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुआ हेलीकॉप्टर हादसा- गंगोत्री की ओर जा रहा था निजी कंपनी का चॉपर, 5 की मौत , 2 घायल

मुख्य सचिव ने कहा कि स्थानीय लोगों हेतु वैकल्पिक मार्गों को सुदृढ़ कर उनका संभावित चौड़ीकरण किया जाए। साथ ही नए पार्किंग स्थल चिन्हित कर उन्हें विकसित किए जाएं। धाम के लिए एक व्यवस्थित शटल सेवा शुरू की जाए। साथ ही मोबिलिटी प्लान तैयार किया जाए, ताकि वीकेंड में लगने वाले जाम को कंट्रोल किया जा सके। उन्होंने कहा कि मोबिलिटी प्लान को लागू कराया जाना भी सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  नव सांस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा में 13 मई से शुरू किया जायेगा श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने तकनीकी प्रयोग को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पार्किंग आदि स्थलों में डिस्प्ले के माध्यम से यात्रियों को जानकारी उपलब्ध करायी जाए। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से रूट एवं भीड़ प्रबन्धन का कार्य किया जाए। साथ ही विभिन्न मार्गो में वन-वे का प्रयोग किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हाउस ऑफ हिमालयाज को एक बड़े ब्राण्ड के रूप में विकसित किया जाए -मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन

इस अवसर पर सचिव श्री शैलेश बगौली, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, आयुक्त कुमाऊं श्री दीपक रावत, आई.जी. कुमाऊ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल एवं जिलाधिकारी नैनीताल श्रीमती वंदना सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page