तल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न अपराधिक गतिविधियों के मास्टरमाइंड शंकर राम को तल्लीताल थाना पुलिस ने इस बार कमर्शियल गैस सिलेंडर चोरी के अपराध में किया गिरफ्तार

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कल दिनांक 23.3.2023 को वादी श्री पुष्कर सिंह नेगी, पुत्र श्री गोपाल सिंह नेगी, निवासी वल्दियाखान थाना तल्लीताल जिला नैनीताल द्वारा थाना तल्लीताल में शिकायत दर्ज कराई गई कि एरीज बैंड स्थित उसकी दुकान में से कमर्शियल गैस सिलेंडर विगत दिनांक 20.3.23 की रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। जैसी आधार पर थाना तल्लीताल में f.i.r no.17/2023, धारा 457/380 आई.पी.सी. बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना एसआई सोनू बाफिला के सुपुर्द की गई।

उक्त घटना के त्वरित अनावरण हेतु सीओ सिटी नैनीताल के पर्यवेक्षण एवं श्री रोहताश सिंह सागर के कुशल नेतृत्व में थाना स्तरीय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा उपरोक्त चोरी की घटना के संबंध में ठोस पतारसी-सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना के आधार पर उक्त चोरी की घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त शंकर राम, पुत्र श्री बाली राम, निवासी किरलानी कंपाउंड शेरवुड कॉलेज के पास थाना तल्लीताल जिला नैनीताल उम्र 39 वर्ष को चोरी किए गए कमर्शियल सिलेंडर के साथ आज दिनांक 24 मार्च 2010 को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या UA 04 D 8646 (अल्टो) वाहन को भी पुलिस कब्जे में लिया गया। अभियोग में साक्ष्यों के आधार पर धारा 411आईपीसी की वृद्धि कर अभियुक्त को आजन्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास F.i.r.no. – 15/15 धारा 379/411 आईपीसी थाना तल्लीताल, 2 ,F.i.r.no.46/20 धारा 354/452/506आईपीसी व धारा 7/8पोक्सो अधिनियम थाना तल्लीताल में दर्ज है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक सोनू बाफिला
हेड कांस्टेबल शिवराज राणा, आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी राजेंद्र मेहरा, आरक्षी चनी राम आर्य शामिल रहे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page