आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर हुई एमसीसी की समीक्षा बैठक

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- आदर्श आचार संहिता के अनुपालनार्थ सहायक नोडल अधिकारी/नगर आयुक्त विशाल मिश्रा की अध्यक्षता में एमसीसी की समीक्षा बैठक नगर निगम सभागार, हल्द्वानी में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।

बैठक में विशाल मिश्रा द्वारा उपस्थित सभी नगर पालिका ईओ को लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संपादनार्थ हेतु आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत किए जाने वाले कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लगने के तत्काल उपरांत प्रथम 24 घंटे में सरकारी परिसंपत्तियों से फिर अगले 24 घंटे में निजी परिसंपत्तियों से प्रचार-प्रचार के माध्यम जैसे होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, पंपलेट सहित अन्य प्रचार-प्रसार सामग्रियों को हटाने/कवर करने (रंग पोतने) आदि का कार्य किया जाना आवश्यक। सहायक नोडल अधिकारी एमसीसी ने सामान्य लोकसभा निर्वाचन- 2024 में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आम जनमानस को जागरूक करने और चुनाव में उनकी सहभागिता बढ़ाने के लिए नित नए नए प्रयास करने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें 👉  सार्थक पहल : नशे से बचाव को लेकर एनपीसीडब्लूए ने किया अग्रणी कार्यशाला माइंड ओवर मैटर का आयोजन

समीक्षा के दौरान विशाल मिश्रा ने यह भी कहा कि यदि अभी से सरकारी कार्यालयों में होने वाले पत्राचारों में प्रयुक्त डाक लिफाफे पर चुनाव का पर्व देश का गर्व और लोकतंत्र का सम्मान करें शत प्रतिशत मतदान करें थीम मुद्रित कर प्रेषित करने की अपील की जिसके माध्यम से लोकसभा चुनाव-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और जागरूकता प्रचार-प्रचार अभियान में सहयोग मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  दो दिवसीय नैनीताल भ्रमण पर पहुंचे सीएम धामी ने जिले को दी विभिन्न सौगातें

बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, सहित जनपद के समस्त नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page