डीएम वंदना की अध्यक्षता में बीडी पांडे जिला अस्पताल नैनीताल में जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति की हुई बैठक

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com ) – जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में बुधवार को जिला अस्पताल बीडी पांडे नैनीताल में जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष की आय व्यय का विवरण और चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तावित कार्यों एवं उन पर होने वाले व्यय को लेकर चर्चा की गई।


जिलाधिकारी ने अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि अस्पताल में किसी भी उपकरण की आवश्यकता है तो जनहित में इसके लिए पहले से स्वीकृति लेकर उपकरण क्रय किए जाए। । इस दौरान चिकित्सक आवासों की मरम्मत, अस्पताल में मरीजों की भोजन व्यवस्था, इलेक्ट्रीशियन व सफाई कार्मिकों की नियुक्ति, आउटसोर्सिंग कर्मियों की अवधि बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। यूजर चार्जर अनुदान के रूप मे धनराशि प्राप्त हुई है उसे किस तहत खर्च किया जाना है के संबंध में प्रस्तावो की स्वीकृति प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित

प्रबंधन समिति की बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा B D पांडे चिकित्सालय में सुविधाओं के विस्तार हेतु भूमि की अनुपलब्धता के दृष्टिगत सुझाव दिया गया की रैमजे चिकित्सालय की भूमि तथा भवन का प्रयोग उक्त उद्देश्य के लिए किया जा सकता है, प्रबंधन समिति की बैठक के बाद जिलाधिकारी द्वारा रैमजे चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया एवम सीएमओ को निर्देशित किया की चिकित्सकों के साथ विचार विमर्श कर कार्ययोजना एवम प्रस्ताव प्रस्तुत करें कि B D पांडे हॉस्पिटल के किन विभागो को भविष्य के विस्तार के दृष्टिगत रैमजे चिकित्सालय के भवन में शिफ्ट किया जा सकता है, सभी पक्षों के सुझाव लेकर इस विषय में निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण


बैठक में समिति के सदस्यों के सुझाव भी लिए गए। बैठक में सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, विधायक प्रतिनिधि मनोज जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ भागरथी जोशी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page