आगामी 9 नवम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला जज नैनीताल ने ली विभिन्न विभागों की बैठक
नैनीताल (nainilive.com ) – उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती सुजाता सिंह के मार्गदर्शन के दृष्टिगत नैनीताल जिला न्यायलय मे दिनांक 09.12.2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ मे विभिन्न विभागों की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता श्रीमती सुजाता सिंह जिला जज द्वारा की गई जिनके द्वारा पुलिस विभाग को कहा गया कि उनके द्वारा समनो की तमीली को प्राथमिकता देते हुए,लोक अदालत के समय से पूर्व तामिल करना सुनिश्चित किया जाए, व बैंक को उनके द्वारा ज्यादा से ज्यादा युक्तियुक्त मामलों को सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित करवाने हेतु प्रेरित किया गया, तथा बैठक में जिला बार संघ अध्यक्ष को राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक किये जाने तथा सभी विभागों को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान करने की अपील की।
जिसमे प्रथम अपर जिला न्यायाधीश राहुल गर्ग, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलयानी ,जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष व सचिव, बैंक, आर0टी0ओ0 हल्द्वानी, पुलिस विभाग नैनीताल, मुक्तेश्वर, धारी, बेतालघाट, बीमा कंपनी, उपस्थित हुए।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.