कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ नैनीताल कूटा शिष्टमंडल ने संविदा शिक्षकों की समस्या के लिए दिया ज्ञापन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ नैनीताल कूटा शिष्टमंडल द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार तथा उच्च शिक्षा ,उत्तराखंड सचिव श्री शैलेश बगोली से दीक्षांत समारोह के दौरान शिष्टाचार मुलाकात कर संविदा शिक्षकों की समस्या के लिए ज्ञापन दिया। कूटा ने कहा कि उच्च शिक्षा उत्तराखंड तथा राज्य के विश्वविद्यालयों में कार्यरत संविदा एवम अतिथि शिक्षकों बहुत लंबे समय से कार्य कर रहे है इनको तदर्थ नियुक्ति दी जाए। इन शिक्षकों को बहुत कम वेतन दिया जा रहा जबकि एक शोध छात्र को अधिक फेलोशिप मिलती है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा इनका वेतन 57700 निर्धारित किया गया है तथा अन्य राज्य के विश्वविद्यालयों में ऐसे शिक्षकों को विश्विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित वेतन दिया जा रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत तथा श्री शैलेश बगोली द्वारा सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा कैबिनेट में लाने का आश्वासन दिया गया है। कूटा ने कुमाऊं विश्वविद्यालय का एक परिसर तराई में बनाने की भी वकालत की । कूटा ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रूटर डेवलपमेंट के लिए भी 10करोड़ रूपए की मांग की । कूटा नए लंबे समय से संविदा शिक्षकों एवम कर्मचारियों को समायोजित अथवा तदर्थ करने का आग्रह भी किया ।कूटा नए विधि ,कृषि ,एजुकेशन ,योग सहित अन्य विषय में सृजित करने को भी कहा ।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल

कूटा ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर रावत तथा सचिव शैलेश बगौली को पुष्पगुच्छ भेट किया । कूटा शिष्टमंडल में अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी अध्यक्ष , महासचिव डॉ.विजय कुमार उपाध्यक्ष प्रोफ नीलू लिधियाल ,उपसचिव डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर दीपाक्षी जोशी शामिल रहे ने ज्ञापन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page