सराहनीय कार्य : महिला होमगार्ड पुष्पा देवी की बहादुरी से महिला पर्स चोरी करने वाले व्यक्ति के पीछे दौड़ कर तीन मंजिल से किया गिरफ्तार
एस0पी0 सिटी हल्द्वानी ने महिला होमगार्ड पुष्पा देवी को नगद पुरूस्कार व प्रस्तुति पत्र देकर किया सम्मानित
न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- हल्द्वानी में चोर- उचक्कों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं की उन्हें किसी की भी परवाह नहीं। उठाईगिरी एवं स्नैचिंग की वारदातों को बड़ी आसानी से अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं। ऐसे में आज एक ऐसा वाक्या सामने आया जहाँ महिला होमगॉर्ड ने अपनी जान पर खेलकर स्नैचिंग कर भाग रहे व्यक्ति को पीछा कर धर दबोचा।
दरअसल हल्द्वानी निवासी रीतू खत्री अपने निजी कार्य हेतु बाजार से कालाढूंगी रोड पर जा रही थी। इस दौरान अभियुक्त सलमान द्वारा कालू साईं मंदिर कालाढूंगी चौराहे के पास से महिला का पर्स जिसमें ₹3000/- एटीएम आधार कार्ड आदि थे , छीनकर चुराकर भाग गया। इस दौरान डयूटी पर मौजूद महिला होमगार्ड पुष्पा देवी को जैसे ही घटना का पता चला , वह अभियुक्त सलमान के पीछे पकड़ने को दौड़ पड़ी। महिला होमगॉर्ड पुष्पा देवी के भरसक प्रयास के द्वारा अभियुक्त सलमान को पीछा कर एक बिल्डिंग की तीसरी मंज़िल से पकड़ कर कोतवाली हल्द्वानी के सुपुर्द किया गया। कोतवाली हल्द्वानी में उपरोक्त के विरूद्व धाराः-379/411 भादवी के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
एस0पी0 सिटी हल्द्वानी डॉ0 जगदीश चन्द्र के द्वारा महिला होमगार्ड पुष्पा देवी द्वारा अपने डयूटी के प्रति सजक रहते हुये उनके उत्साहवर्धन हेतु नकद पुरूस्कार व प्रस्तुति पत्र देने की घोषणा की गयी साथ ही कमांडेंट होमगार्ड महोदय को भी महिला होमगार्ड पुष्पा देवी के उत्साहवर्धन हेतु पत्राचार करने के आदेशित किया गया। इसके अतिरिक्त कोतवाली हल्द्वानी के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगल सिंह नेगी के द्वारा भी मौके पर महिला होमगार्ड पुष्पा देवी के उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.