स्पेस अपडेट- टूटते तारों को देखें टूटते हुए वीडियो के जरिये….खूबसूरत नजारा आसमान का ऐसा भी
नैनीडेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- आसमान से तारों को टूटते हुए आपने कई बार देखा होगा, लेकिन वीडियो शायद ही कभी देखा हो। आज आपको ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं। नैनीताल के मशहूर एस्ट्रोफोग्राफर राजीव दूबे ने यह वीडियो बनाकर ऐस्ट्रो टूरिज्म ही नही, बल्कि एस्ट्रोनॉमी के लिए सराहनीय कार्य किया है। यह वीडियो सिर्फ 17 सेकंड का है। जिसमें आसमान से जलकर गिरती उल्काओं की तस्वीर कैमरे में कैद कर उसकी वीडियो बनाई है। दरसल तारे टूटते नही है, ये सिर्फ एक भरम मात्र है, जबकि सच्चाई ये है कि जब भी किसी पुच्छल तारे ( कॉमेंट)के छोड़ी उल्काएं धरती के वातावरण से टकराती हैं तो जलकर आतिशी के समान लंबी रेखा में चमकती नजर आती है। मगर तारीफ करनी होगी श्री दुबे की उन्होंने इस सुंदरता को बखूबी कैमरे में उतारकर इस दिशा में एक शुरुआत की है। ये वास्तव में अंतराष्ट्रीय स्तर का कार्य है। राजीव दुबे कहते हैं कि आधे सेकंड से भी कम समय तक नजर आने इन चमकती लकीरों की तस्वीरें ले पाना आसान तो नही, लेकिन रात रातभर जागकर इसे अंजाम तक पहुँचाया है। ये प्रयोग था उनके लिए, जिसमें सफलता मिल गई। वीडियो बनाने में तकनीक का सहारा लेना पड़ा। अब वह अधिक समय की वीडियो बनाने में जुट गए हैं। जिसे वह स्पेस साइंस में कार्य कर रहे एजेंसियों को भेजेंगे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.