अलग अलग राज्यो में फंसे लोगों का वापस आना हुआ शुरू

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , हल्द्वानी ( nainilive.com )- देश के विभिन्न प्रान्तों से कुमाऊं के विभिन्न जनपदों के प्रवासियो का आना शुरू हो गया है ऐसे बाहर के प्रान्तों से आने वाले लोगों को स्टेटिंग एरिया अन्र्राष्ट्रीय स्पोर्टस स्टेडियम गौलापार मे लाया जा रहा है जहां पर उनकी स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा प्राथमिक स्कैनिंग के साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। सोमवार को जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार के साथ प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तैनात जोनल सैक्टर मजिस्टेटों को निर्देश दिये कि लाकडाउन के दौरान बाहर से आने वाले लोगों कोे भोजन,पेयजल, शौचालय आदि के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराई जांए। उन्होने कहा कि व्यवस्थाआंे मे लगाये गये सभी लाइन डिपार्टमैन्ट के अधिकारी स्टेजिंग एरिया स्टेडियम गौलापार में अनिवार्य रूप से तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

उन्होने मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार को निर्देश दिये कि स्टेजिंग एरिया स्टेडियम में प्रत्येक जनपद से आने वाले लोगों हेतु जनपदवार अलग-अलग जांच आदि की व्यवस्थायें कराया जाना सुनिश्चित करेें, साथ ही स्टेजिंग एरिया मे नगर निगम के माध्यम से नियमित सफाई एवं सेनिटाइजेशन किया जाए इसके साथ ही जल संस्थान पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करेगा तथा स्वास्थ्य विभाग पर्याप्त स्वास्थ टीमंे लगाते हुये आंगन्तुक यात्रियों का अनिवार्य थर्मल स्कैनिंग तथा स्वास्थ्य परीक्षण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होेने कहा कि यात्रियों के मध्य सोशल डिस्टेंिसंग प्रोटोकाल का अनुपालन के साथ ही यदि किसी यात्री के पास मास्क नही है तो उन्हे स्वास्थ्य परीक्षण काउन्टर से मास्क भी उपलब्ध कराया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

निरीक्षण के दौरान जानकारी देते मुख्य विकास अधिकारी/स्टेजिंग एरिया चीफ विनीत कुमार ने बताया कि देहरादून से पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोडा के 62 यात्री स्टेजिंग एरिया मे बसों द्वारा प्रातः पहुचें जिनकी स्कैनिंग के साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण किया गया उसके उपरान्त उनको अल्प आहार कराने के बाद परिवहन निगम की बसों द्वारा गन्तव्य को भेजा गया। उन्होने बताया कि सोमवार को उत्तर प्रदेश से जनपद नैनीताल के 121, अल्मोडा के 746, पिथौरागढ के 120 व बागेश्वर के 176 यात्री आनेवाले है, जिनकी स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनके गन्तव्य को भेजा जायेगा। यात्रियों को भेजने हेतु परिवहन निगम की 90 बसों की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

निरीक्षण के दौरान सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजीव मेहरा, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि रणजीत सिह रावत, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य, आरएम रोडवेज यशपाल सिह, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि एचएस रावत, जल संस्थान विशाल सक्सेना,परियोजना प्रबन्धक पेयजल निर्माण निगम मृदुला सिह आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page