मिनी वेब सीरीज मिडिल क्लास बाप की शूटिंग हो चुकी है पूरी …

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- पंकज रैकुनी के निर्देशन में एक मिडिल क्लास बाप की स्थिति को दर्शाती एवं मिडिल क्लास पिता पुत्र के रिश्तों के विभिन्न पहलुओं को ऊकेरती मिनी वेब सीरीज ” मिडिल क्लास बाप” का फिल्मांकन नैनीताल, हल्द्वानी, चोर गालियां, गोला पार क्षेत्र में किया गया हैं. मिनी सीरीज की पटकथा व स्क्रीनप्ले पंकज रैकुनी ने लिखी है। मिनी सीरीज में नैनीताल हल्द्वानी के के स्थानीय कलाकारो द्वारा अभिनय किया गया है। इस सीरीज मे उत्तराखंड की मशहूर यूट्यूबर कूल पहाड़न यानि गीता कोरंगा और वर्माज व्यू से प्रसिद्ध रोहित वर्मा भी मुख्य भूमिका मे नज़र आने वाले हैं.


सीरीज मे उनके अतिरिक्त मुख्य भूमिका मे मदन मेहरा, योगिता तिवारी, कौशल साह जगाती, अनवर रज़ा, मिथिलेश पांडे, नसीर अली नज़र आएंगे। पंकज रैकूनी के निर्देशन मे बन रही सीरीज के दृश्यों का फिल्मॉकन सौरभ पांडे (bajrangi), आशीष राणा, पुष्पेंश पंत द्वारा किया गया हैं. कविंद्र बिष्ट, जीतेन्द्र सिंह द्वारा सीरीज में प्रोडक्शन का कार्य किया गया हैं. मध्यवर्गीय परिवार की परिस्थितियों एवं परिवार के मुखिया द्वारा किए जाने वाले त्याग को दर्शाती यह मिनी वेब सीरीज तीन भागों मे यूट्यूब चैनल RAIKUNIs HERE में माह जनवरी के दूसरे सप्ताह मे आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर नैनीताल के जंतु विज्ञान विभाग की शोध छात्रा मेघा भंडारी ने पास की यूजीसी नेट परीक्षा


गौरतलब हैं की यूट्यूब चैनल RAIKUNIs HERE में इससे पूर्व अरेंज्ड, बारवी के बाद, लास्ट लोकल, प्राइमरी समेत आधा दर्जन से अधिक मिनी सीरीज रिलीज़ हो चुकी हैँ. कविंद्र द्वारा बताया गया की ये सभी सीरीज पंकज रैकूनी द्वारा ही लिखी व निर्देशित की गई हैं. पंकज रैकूनी दिल्ली एवं मुंबई मे कई नाटक और ऐड फिल्मो का निर्देशन व लेखन का कार्य भी कर चुके है.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page