शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दिया उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा चयनित सहायक अध्यापक एलटी के 78 अम्यर्थियो को नियुक्ति पत्र

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com ) – चिकित्सा स्वास्थ्य एवं सहकारिता, उच्च शिक्षा विद्यालय शिक्षा, संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने गुरूवार को विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड कुमाऊँ मण्डल नैनीताल द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल में आयोजित रोजगार मेला 2023 में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि विधायक सरिता आर्या ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में माननीय मंत्री जी का स्वागत अपर निदेशक कुमाऊँ मण्डल लीलाधर व्यास एवं जिला शिक्षा अधिकारी केएस रावत, प्रधानाचार्य रेखा नेगी ने पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान बालिका इण्टर कॉलेज की छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में माननीय मंत्री ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा चयनित सहायक अध्यापक एलटी के 78 अम्यर्थियो को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा यह आप लोगों की शुरूवात है आप लोगों को इस तरह से मेहनत करनी होगी कि आपके पढ़ाये हुए बच्चें कल का भविष्य बने व उत्तराखण्ड ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन करें। श्री रावत ने कहा नवनियुक्त चयनित सहायक अध्यापकों की डायट के माध्यम से एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि सम्बन्धित अध्यापक अपने नियुक्ति स्थान पर पहंुचने के बाद बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सके।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश


कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, गोपाल स्वरूप, तहसीलदार नवाजिश खालिक, प्राधानाचार्य रेखा नेगी, भाजपा के कार्यकर्ता आनन्द बिष्ट, भावना मेहरा, विमला अधिकारी, मोहित रौतेला, मोहित लाल साह, दया किशन पोखरिया, शिवांशु जोशी के साथ ही स्कूली छात्राऐं एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page