चिकित्सा स्वास्थय मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत कल से दो दिवसीय नैनीताल जिले के भम्रण में
हल्द्वानी (nainilive.com ) – चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री श्री डॉ0 धन सिंह रावत दो दिवसीय जनपद भम्रण में आ रहे है। इस आशय की जानकारी देते हुये प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल राहुल शाह ने बताया कि दिनाँक 29 दिसम्बर (गुरूवार) को मंत्री डॉ धन सिंह रावत प्रातः 11ः00 बजे क्वीन पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 03ः00 जे0डी0एम0 सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात 04ः30 बजे राज्य अतिथि गृह काठगोदाम के सभागार कक्ष में आयुक्त कुमाऊं मंडल व जिले के अधिकारियों के साथ नशामुक्ति जनसहभागिता की बैठक करेंगे।
दूसरे दिन 30 दिसंबर को प्रातः 10ः00 बजे नैनीताल के निकटवर्ती वैलनेस सेंटरों का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 12ः30 बजे राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के सभागार में जनपद नैनीताल के स्वास्थ्य विभाग एवं एन0एच0एम0 की समीक्षा बैठक करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 03ः00 बजे आयुष्मान भारत अटल आयुष्मान डिजिटल आई0डी0 तथा सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की समीक्षा बैठक के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के सांस्कृतिक कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.