गले के कैंसर से जूझ रहे पिता की अर्जी लगाई नीम करौली बाबा के दरवार में दो दिन बाद बाबा ने किया चमत्कार

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल/भवाली ( nainilive.com )- कोरोना महामारी के चलते कैंची धाम स्थापन दिवस पर इस बार विदेश ही नही बल्कि देश व राज्य से भी श्रद्धालु बाबा के दर्शन नही कर पाए,लोगो ने अपने घरों में ही रहकर बाबा को याद किया है।
बता दे कि बाबा के चमत्कार के बारे में पूरे विश्व में ही लोगो को पता है।और उनके चम्तकार को लेकर अनेको कथाएं भी प्रचलित है। वर्तमान में लोग भले ही बाबा के दरवार पर नही पहुँच पा रहे हो लेकिन वे लोग चिट्टियां के माध्यम से बाबा के चरणों में अपनी समस्या रख रहे है। बाबा के चमत्कारों से ही उनके भलतो की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

कैंची धाम मंदिर प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप साह (भय्यू साह) ने बताया कि भक्तों की आस्था से ही बाबा सभी के दुःखों का निवारण करते है।उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते बाबा की भक्त दरवार तक नही पहुँच पा रहे है। जिसके चलते उनके पास हर रोज सैकड़ों भक्तो द्वारा फोन के माध्यम से संपर्क कर बाबा के चरणों में अपनी समस्या रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी

उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह ही दिल्ली से एक लड़की का उनको फोन आया। लड़की रोते हुए बोली कि उसके पिता का गले के कैंसर का ऑपरेशन होना है। डॉक्टरों के मुताबित ऑपरेशन काफी जटिल है। कहा कि बाबा से आप ऑपरेशन नहीं होने की प्रार्थना करें। जिसके बाद साह ने लड़की से व्हट्सेप के माध्यम से प्रार्थना भेजने को कहा। रात को साह की ओर से लड़की की प्रार्थना बाबा के सामने रखी गई।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश
प्रदीप साह भय्यू दा

जिसके दो दिन बाद फिर से लड़की ने फोन पर बताया कि डॉक्टरों का कहना है तुम्हारें पिताजी का ऑपरेशन की जरूरत नहीं है। वह दवाईयों से ठीक हो जाएंगे। कहा ऐसे न जाने कितने किस्से बाबा और उनके पावन धाम से जुड़े हुए हैं, जिन्हें सुनकर लोग यहां पर खिंचे चले आते हैं। इस तरह एक नहीं अनेक कथाएं जुड़ी हुई है बाबा नीम करौली महाराज से।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

9 thoughts on “गले के कैंसर से जूझ रहे पिता की अर्जी लगाई नीम करौली बाबा के दरवार में दो दिन बाद बाबा ने किया चमत्कार

  1. जय बाबा नीम करोली महाराज, बाबा मेरा पुत्र अमित 10 साल से रोजगार में फेल हो रहा है, इसकी मदद कीजिए उसे रास्ता दिखाइए।

  2. जय हो बाबा नीम करोली महाराज कृपा बनाये राखिये।

  3. Baba mera swasthya nirogi rahe pitashri bhi swasth rahe bhagwun smridhi bani rahe ghar ke sabhi ki unaati ho ghar ki samasya ka samadhaan ho aapki kripa barsey

Comments are closed.