मिशन अन्त्योदय सर्वे 2022 होगा 10 जनवरी से 10 फरवरी तक नैनीताल जिले के प्रत्येक राजस्व ग्राम में
भीमताल/ नैनीताल (nainilive.com ) – मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 10 जनवरी 2023 से 10 फरवरी 2023 तक मिशन अन्त्योदय सर्वे 2022 के अन्तर्गत जनपद में प्रत्येक राजस्व ग्राम में किया जाना है।
डॉ. तिवारी ने बताया कि सर्वे एनआईसी द्वारा विकसित वेंब आधारित मोबाईल एप के माध्यम से कराया जाना है। उन्होंने कहा मिशन अन्त्योदय सर्वे एप्प द्वारा 21 सेक्टर के 182 मापदंडो को शामिल करते हुए 216 बिन्दुओं पर ग्राम स्तर के आंकड़े एकत्र किया जाना है। सर्वेक्षण प्रश्नों को 05 स्तरों में वर्गीकृत किया गया है जिसमें पंचायत अवसंरचनां, पंचायत सेवाएं, ग्राम अवसंरचना, ग्राम सेवाएं तथा ग्राम की प्रथायें में बाटा गया। उन्होंने बताया कि मिशन अत्योदय सर्वे हेुत ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मोबाईल एप तैयार किया जा है जो कि मिशन अन्त्योदय पोर्टल https://missionantyodaya.nic.in पर उपलब्ध होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मिशन अन्त्योदय सर्वे 2022 हेतु जिला स्तरीय मास्टर टेªनर द्वारा सीआरपी, जीआरपी एवं फ्रन्ट लाईन वर्करर्स को प्रशिक्षित किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने मास्टर टेªनर हेतु परियोजना निदेशक विकास खण्ड हल्द्वानी मोबाईल नम्बर 9568451558 नामित किया गया है। इसी प्रकार सहायक परियोजना निदेशक विकास खण्ड रामनगर मोबाईल नम्बर 7830874440, जिला विकास अधिकारी विकास खण्ड भीमताल मोबाईल नम्बर 9412925575, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास खण्ड कोटाबाग मोबाईल नम्बर 9456768818, जिला अर्थसंख्याधिकारी विकास खण्ड बेतालघाट मोबाईल नम्बर 7500858662, मुख्य उद्यान अधिकारी विकास खण्ड ओखलकाण्डा मोबाईल नम्बर 9412164753, मुख्य कृषि अधिकारी विकास धारी मोबाईल नम्बर 9412987380 तथा मुख्य पशुचिकित्साधिकारी विकास खण्ड रामगढ मोबाईल 9412034597 मास्टर टेªनर नामित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये है कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित प्रश्नावली की सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को अवगत कराते तथा ग्राम पंचायतवार नोडल नामित करते हुए उनके नाम, आवंटित ग्राम पंचायत तथा मोबाईल नम्बर खण्ड विकास अधिकारी को प्रेषित करना सुनिश्चित करें साथ ही संलग्न प्रश्नावली में अपने विभाग से सम्बन्धित सूचना राजस्व ग्रामवार भी खण्ड विकास अधिकारी को प्रेषित करना भी सुनिश्चित करें।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.